कुत्ते को पसंद नहीं आया मालिक के पास सो रहा दूसरा Doggy, तो अपने मुंह से उठाकर उसे फेंक दिया डस्टबिन में - देखें Funny Video

एक कुत्ता अपने मालिक के पास लेटे हुए दूसरे छोटे पिल्ले से इस कदर चिढ़ जाता है कि उसे अपने मुंह से उठाकर डस्टबिन में फेंक देता है और खुद उसकी जगह मालिक के बगल में जाकर लेट जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कुत्ते को पसंद नहीं आया मालिक के पास सो रहा दूसरा Doggy, तो अपने मुंह से उठाकर उसे फेंक दिया डस्टबिन में

इंसानों के साथ रह रह कर अब कुत्तों में भी इंसानी फितरत आने लगी है. इसका उदाहरण है ये मजेदार वीडियो. Thetwistedthoughts की आईडी से शेयर हुआ यह वीडियो कुत्तों में मौजूद इंसानी फितरत का रिकॉर्डेड सबूत है. एक कुत्ता अपने मालिक के पास लेटे हुए दूसरे छोटे पिल्ले से इस कदर चिढ़ जाता है कि उसे अपने मुंह से उठाकर डस्टबिन में फेंक देता है और खुद उसकी जगह मालिक के बगल में जाकर लेट जाता है. यह फनी वीडियो जानवरों में मौजूद जलन वाली भावना को दर्शाता एक जबरदस्त वीडियो है. पोस्ट करने वाले ने इस वीडियो को शीर्षक दिया है- I think he don't like that Little man

देखें Video:

वीडियो में छोटा काला कुत्ता सोफे पर आराम से अपने मालिक के पास सो रहा है, ये बात आकार में बड़े पीले रंग के कुत्ते को बर्दाश्त नहीं होती. पीला कुत्ता चुपके से सोफे के नजदीक जाता है. अपने मुंह से छोटे कुत्ते को उठाता है और उसके कमरे में ही रखे डस्टबिन में फेंक देता है. इसके बाद काला कुत्ता खुद मालिक के पास सोफे पर आकर बैठ जाता है. खास बात ये है कि बड़ा कुत्ता छोटे कुत्ते को उठाते समय पर्याप्त सावधानी रखता है कि उसे चोट न आए.

Advertisement

इस वीडियो पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट मिल रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं जिस तरह इंसानों के बीच ईर्ष्या और प्रतिस्पर्धा होती है, ठीक वैसा पालतू जानवरों के बीच भी होता है. हालांकि मालिक का प्यार पाने के लिए इस क्यूट सी प्रतिस्पर्धा को यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article