कुत्ते का सिर प्लास्टिक की बोतल में फंस गया, तो राह चलते शख्स ने ऐसे निकाला बाहर, लोगों ने की जमकर तारीफ - देखें Video

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक शख्स कुत्ते के सिर से प्लास्टिक की बोतल निकालने की कोशिश कर रहा है. उसके साथी भी इस काम में उसकी मदद करते हैं. इस बीच, कुत्ते को धैर्यपूर्वक बैठे देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कुत्ते का सिर प्लास्टिक की बोतल में फंस गया, तो राह चलते शख्स ने ऐसे निकाला बाहर

कहा जाता है कि सुख की चाह रखने वालों को दया का आचरण करना चाहिए. हृदयस्पर्शी दया का ऐसा ही एक उदाहरण एक वीडियो में कैद हुआ और ट्विटर पर शेयर किया गया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साइकिल चालकों के एक समूह को एक कुत्ते की मदद करते हुए दिखाया गया है, जिसका सिर प्लास्टिक की बोतल के अंदर फंस गया था. मुक्त होने के बाद कुत्ते की प्रतिक्रिया ने हर किसी का दिल जीत लिया.

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि एक शख्स कुत्ते के सिर से प्लास्टिक की बोतल निकालने की कोशिश कर रहा है. उसके साथी भी इस काम में उसकी मदद करते हैं. इस बीच, कुत्ते को धैर्यपूर्वक बैठे देखा जा सकता है, शायद उसका बुरा वक्त खत्म होने वाला है.

देखें Video:

Advertisement

आगे आप देखेंगे कि जैसे ही कुत्ते का सिर प्लास्टिक की बोतल से बाहर निकलता है, वह खुशी से झूमने लगता है, अपनी पूंछ को हिलाता है और अपने बचाव दल से मिलने के लिए इधर-उधर घूमता है. अंत में खुश होकर, कुत्ता इधर-उधर दौड़ता है और अपनी खुशी दिखाने के लिए मनुष्यों को चाटने के लिए कूदता है.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "हीरो प्लास्टिक में फंसे इस कुत्ते को बचाते हैं..देखो वह कितना आभारी है." पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं और कुत्ते की जान बचाने वाले शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "दयालु होने की कोई कीमत नहीं है." दूसरे ने लिखा, "कुत्ता धन्यवाद कहने के लिए बहुत कोशिश कर रहा है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra