अमेरिका में 4 महीने के Puppy पर हमला, शरीर के आर-पार गया तीर, जो हुआ उसे जानकर कांप जाएगी रूह

हाल ही में अमेरिका में बेजुबान के साथ हुए सलूक को देख किसी का भी दिल दहल जाएगा. दरअसल, अमेरिका में एनिमल सर्विसेस को चार महीने का एक पपी मिला, जिसके गले में एक तीर लगा हुआ था, जो उसके गर्दन के आर-पार हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चार महीने के Puppy के गले में दे मारा तीर, हुआ आरपार...

जानवरों के साथ क्रूरता की एक तस्वीर (Viral Picture) सोशल मीडिया  (Social Media) पर इन दिनों वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा. तस्वीर में बेजुबान के साथ हुए सलूक को देख किसी का भी दिल दहल जाएगा. यह कोई पहली बार नहीं है, जब बेजुबानों के साथ किए गए ऐसे सलूक की खबर सामने आई हो, इससे पहले भी बेजुबानों से जुड़ी ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाए. हाल ही में वायरल हुई जख्मी पपी की यह तस्वीर अमोरिका की बताई जा रही है, जहां पपी पर तीर से हमला किया गया.

यहां देखें पोस्ट

बताया जा रहा है कि अमेरिका में चार महीने के एक पपी को किसी ने बेरहमी से मारने की कोशिश की. दरअसल, अमेरिका में एनिमल सर्विसेस को चार महीने का एक पपी मिला, जिसके गले में एक तीर लगा हुआ था. तीर लगभग पपी के शरीर जितना लंबा था, जो उसके गर्दन के आर-पार हो गया था. इस बीच जख्मी पपी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. तस्वीर  देख लोगों में गुस्सा भी है. तस्वीर देख रहे कई लोगों को यह लगा कि शायद यह पपी नहीं बचेगा, लेकिन अब वो खतरे से बाहर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो 'RivCO animalSERVICES' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Advertisement

इस डॉगी की क्यूट सी स्माइल पर आप भी हार बैठेंगे दिल, नेटिजन्स भी हो रहे हैं दीवाने

बताया जा रहा है कि इस हमले से मासूम पपी के अंदरुनी अंगों को काफी नुकसान पहुंचा है. तीर उसकी गर्दन के आरपार हो गया, जिसके कारण उसकी नसें और नलिकाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई. हालांकि इलाज के बाद तीर निकाल दिया गया है. पपी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. वहीं अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शर्मनाक हरकत किसने और क्यों की. वहीं अब लोग पपी पर हमला करने वाले को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. 
 

Advertisement

देखें वीडियो- मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी सहित कई बॉलीवुड स्टार मुंबई में हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Jammu में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर Buldozer चला, पीड़ितों का आरोप नहीं दिया गया था नोटिस