कुत्तों का क्यूट अंदाज़ और उनकी हरकतें हर किसी को खूब पसंद आती हैं. कुत्तों की तरह-तरह की शानदार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) रहती हैं. कुत्ते का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ता बीच पर डे आउट (Day Out) एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते का मालिक उसे खुश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. मालिक कुत्ते को बीच पर ले जाता है और सबसे पहले उसे सनस्क्रीन लगाता है, ताकि उसकी सेंसिटिव स्किन खराब न हो.
इसके बाद कुत्ता मज़े से मिट्टी में खेलता है और फिर पानी में जाकर स्विमिंग भी एन्जॉय करता है.
स्विमिंग करने के बाद कुत्ते का मालिक उसे टॉवल से साफ करता है. इसके बाद कुत्ता बाथरोब (Bathrobe) पहनकर शानदार पोज़ भी देता है.
कुत्ते के डे आउट का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता. इसके बाद कुत्ता कई गेम्स भी खेलता है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि कुत्ते के लिए यह उसके बेस्ट दिनों में से एक था.
यहां देखें VIDEO
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर labradolliedog नाम के अकाउंट पर रील में शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज़ और लाइक्स आ चुके हैं.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, "मुझे इससे पहले नहीं पता था कि सनस्क्रीन कुत्तों के लिए भी होता है. "
एक अन्य यूजर ने कमेंट में पूछा, "डॉगी का बाथरोब आपने कहां से खरीदा."