लोगों के लिए मिसाल बना ये छोटा सा डॉगी, लोहे के ऊंचे जाल को फांदने के लिए जो किया, देखकर नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक छोटे से डॉगी का एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हम सभी को सीथ मिलेगी. उम्मीद है आपको भी डॉगी का ये वीडियो जरूर पसंद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
लोगों के लिए मिसाल बना ये छोटा सा डॉगी

सोशल मीडिया पर आए दिन कुत्तों के मजेदार और हैरान कर देने वाले तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग भी ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि बहुत से लोगों को कुत्तों से बेहद लगाव होता है, इस वजह से लोग कुत्तों के वीडियो देखना और शेयर कना दोनों ही पसंद करते हैं. लेकिन कई बार जानवरों के कुछ वीडियो हम इंसानों को जीवन का सबक सिखा जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक छोटे से डॉगी का एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हम सभी को सीथ मिलेगी. उम्मीद है आपको भी डॉगी का ये वीडियो जरूर पसंद आएगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाड़ा बना है, जिसके अंदर छोटे बड़े बहुत से कुत्ते हैं, ज्यादातर सभी कुत्ते वहां से बाहर निकलना चाह रहे हैं. लेकिन उनमें से सिर्फ एक छोटा सा डॉगी बाड़े से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. वो डॉगी धीरे-धीरे लोहे की जाली पर चढ़ना शुरु करता है और ऊपर तक पहुंच जाता है. और इस तरह वो जाली को फांदकर बाहलर निकल जाता है. 

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई इस छोटे डॉगी की हिम्मत की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @ivishalkaushik नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती. कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती.' वीडियो देखकर हम सभी को यही सीख मिलती है कि कितनी भी मुश्किल क्यों न आ जाए, कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है.

अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के बाद अन्य लोगों को भी मिल रही है धमकी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List
Topics mentioned in this article