डॉगी की चोरी देख मालिक के उड़े होश, Video देख आप भी रह जाएंगे सन्न

इस वीडियो में ब्लैक कलर के एक पेट डॉग को अपने पैरों से कुर्सी को किचन काउंटर की ओर धकेलते हुए देखा जा सकता है, जहां खाने से भरा हुआ एक पेन रखा हुआ नजर आ रहा है. डॉगी ने इस शरारत हो तब अंजाम दिया, जब उसके हिसाब से घर में कोई भी नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कमाल के इस Doggy की चोरी का अंदाज देख आप भी रह जाएंगे सन्न, Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

कभी हैरान, कभी इमोशनल तो कभी खिलखिला कर हंसने पर मजबूर कर देने वाले वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. क्यूट और प्यार से भरे इन इमोशनल वीडियोज़ से सोशल मीडिया का खजाना भरा पड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं जानवरों के एडोरेबल और क्यूट वीडियोज़. इन दिनों पेट डॉग का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल रहा है. इस वीडियो में डॉग की शरारत देखकर आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

डॉगी की इस शरारत पर दिल दे बैठेंगे आप

इस वीडियो में ब्लैक कलर के एक पेट डॉग को अपने पैरों से कुर्सी को किचन काउंटर की ओर धकेलते हुए देखा जा सकता है, जहां खाने से भरा हुआ एक पेन रखा हुआ नजर आ रहा है. डॉगी ने इस शरारत हो तब अंजाम दिया जब उसके हिसाब से घर में कोई भी नहीं था. बस फिर क्या था, डॉगी ने आव देखा न ताव, खुशी-खुशी काउंटर पर चढ़ गया और काउंटर पर रखा खाना खाने लगा. डॉगी इस बात से बिल्कुल अंजान था कि उसका मालिक उसकी इस पूरी शरारत को रिकॉर्ड कर रहा है. पूरा वीडियो शूट करने के बाद जब डॉगी का मालिक उसके सामने आया, तब डॉग का रिएक्शन बिलकुल वैसा था, जैसा एक शरारत पकड़े जाने के बाद बच्चे का होता है.

बढ़ती महंगाई के बीच इस पेट्रोल पंप मालिक ने रखी अजीबोगरीब शर्त, जानकर गर्मी में और बढ़ जाएगा आपका पारा

डॉगी के चोरी के अंदाज में चुरा लिया दिल

15 सेकेंड के इस क्यूट से वीडियो को 'Buitengebieden' के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब आपका डॉग घर पर अकेला हो'. डॉगी की इस प्यारी सी शरारत को देखकर नेटिजेंस अपना दिल हार बैठे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह बहुत क्यूट है खासतौर पर डॉग का वो रिएक्शन, जब वो पकड़ा गया'. किसी ने उसे स्मार्ट पपी बताया तो किसी ने जीनियस. एक और ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'डॉग के इस चोरी भरे अंदाज ने दिल चुरा लिया.' 

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: नेपाल में कौन बनेगा प्रधानमंत्री? | Nepal News | Shubhankar Mishra