मरीज की मौत के बाद डॉक्टर का कैसा होता है हाल? वायरल पोस्ट में पता चल जाएगी सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, जब किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है, तो वह कैसा महसूस करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मरीज की मौत के बाद डॉक्टर का कैसा होता है हाल ?

किसी प्रियजन की मृत्यु परिवारों के लिए सबसे खराब क्षण होता है, लेकिन जानकर हैरानी होगी, जब किसी की मृत्यु होती है, तो जितना दुख उसके परिवार वालों को होता है, उससे भी ज्यादा दुख एक डॉक्टर को होता है. हाल ही में, एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि मरीज की मौत के बाद कैसा महसूस होता है. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

16 मई को इंस्टाग्राम पर डॉ. दिमित्री यारनोव ने एक निराश करने वाला वीडियो शेयर किया और एक भावपूर्ण संदेश लिखा कि एक डॉक्टर कितना असहाय और दुखी महसूस करता है जब वह किसी मरीज को मौत के मुंह से बचाने में विफल रहता है.

वीडियो की शुरुआत डॉ. यारनोव के स्थिर खड़े होने से होती है, उनके चेहरे पर शांति के साथ दुख झलकता है. वह कुछ नहीं बोलते-लेकिन उनके हाव-भाव सब कुछ कह देते हैं. जैसे-जैसे वीडियो में म्यूजिक बढ़ता है, स्क्रीन पर शक्तिशाली शब्द धीरे-धीरे दिखाई देने लगते हैं: "कोई भी आपको कभी नहीं बताता कि मरीज को खोने का गम कैसे सहना है" उनकी आंखों में दुख साफ नजर आता है, वह खुद को असहाय महसूस करते हैं. बता दें, वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, " सच तो यह है कि मुझे यह बात खुलकर कहने में 16 साल लग गए.

उन्होंने लिखा, कि जब किसी मरीज का निधन हो जाता है, तो उस स्थिति में, मैं कमरे से बाहर निकल जाता हूं. नर्स को चुपचाप सिर हिलाता हूं. फिर अगले कमरे में चला जाता हूं और सोचता हूं कि मैंने अभी-अभी किसी ऐसे व्यक्ति को खो दिया,जिसे मैं बचाने के लिए लड़ रहा था.

देखें Video:
 


मरीज के निधन पर अकेले में रोते हैं डॉक्टर

डॉक्टर ने आगे लिखा,. जब किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है, तो मैं बहुत ज्यादा निराश हो जाता हूं. फिर ऐसी जगह पर चला जाता हूं, जहां कोई नहीं देख रहा होता. जैसे अपनी कार में, कॉल रूम में, फिर वहां जाकर रोता हूं. मैं हर विवरण पर विचार करता हूं. मैं खुद को दोषी मानता हूं, सिस्टम को दोषी मानता हूं. इसी के साथ सोचता हूं कि ऐसा क्या है मैंने जो इलाज के दौरान मिस कर दिया था. यही नहीं मरीज की मृत्यु हो जाने का असर दिल और दिमाग पर लंबे समय तक रहता है.

बता दें, डॉक्टर की पोस्ट ने हजारों लोगों को प्रभावित किया, लोग डॉक्टर के दर्द को करीब से समझ पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गई, जिसे 500K से ज्यादा लाइक मिले. एक इंस्टाग्राम यूजर ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की. उसने लिखा, "आपने हज़ारों लोगों की जान भी बचाई है, हमें आप पर गर्व है".

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिजली हो गई है गुल? तो करें ये काम, 2 मिनट में कमरे में छा जाएगी रोशनी, वायरल Video देख फैंस ने भी की वाहवाही!

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir से लेकर Uttarakhand तक, Mumbai से Rajasthan तक तबाही की 25 तस्वीरें | Flood | Rain