Dilip Kumar को पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस, जानिए एक्टर की जिंदगी की अनसुनी बातें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए. 98 साल की उम्र में आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिलीप कुमार की जिंदगी की अनसुनी बातें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए. 98 साल की उम्र में आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे. दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में हर कोई सदमे में है. उनके निधन पर फिल्मी हस्तियों के अलावा राजनीति की दुनिया के लोग भी अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

दिलीप कुमार की जिंदगी के शानदार सफर को याद करते हुए आज हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं. 

- दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उस समय उन्हें उनके काम के लिए केवल 1250 रुपये प्रति माह मिलता था. 

- कम ही लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. 

- दिलीप कुमार को अभिनेत्री देविका रानी ने खोजा था, जिन्हें भारतीय सिनेमा की पहली महिला माना जाता है.

- अपनी ऑटोबायोग्राफी "दिलीप कुमार: द सबस्टेंस एंड द शैडो" में अभिनेता ने अस्मा रहमान के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में जानकारी देते हुए उस "बड़ी गलती" बताया था.

- अभिनेता ने अपनी अधिकांश स्कूली शिक्षा नासिक के बार्न्स स्कूल (Barnes School) से हासिल की थी. यहीं उनकी मुलाकात राज कपूर (Raj Kapoor) से हुई थी और इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी.

- फिल्म कोहिनूर के गाने 'मधुबन में राधिका नाच रे' के लिए दिलीप कुमार ने करीब छह महीने तक सितार की ट्रेनिंग ली थी.

- दिलीप कुमार ने डेविड लीन की लॉरेंस ऑफ़ अरबिया में शेरिफ अली की भूमिका करने से इनकार कर दिया था.
 

Featured Video Of The Day
Gyanwapi Case: हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद Supreme Court ने मुस्लिम पक्ष को दिया नोटिस