रेवड़ी खाने के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO

हाल में रेवड़ी बनाने का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेवड़ी मेकिंग का वीडियो वायरल.

आजकल फूड सेफ्टी को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. आए दिन कहीं किसी रेस्टोरेंट में डोसे के अंदर से कॉकरोच निकलते नजर आ रहे हैं, तो कहीं टॉप क्लास रेस्तरां के सलाद में कीड़े रेंगते दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसे में बाहर मिलने वाले हर फूड को लोग संदेह की नजर से देखने लगे हैं. वहीं पैकेज्ड फूड को तैयार करने के दौरान हाइजीन के मुद्दों को दरकिनार करने के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखें जाते हैं. ये वीडियोज लोगों में इन फूड्स के प्रति चिंता को बढ़ा रहे हैं. हाल में रेवड़ी बनाने का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

रेवड़ी मेकिंग वीडियो वायरल (viral video of revdi making)

वीडियो में देखा सकता है कि, रेवड़ी बनानी की फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सबसे पहले गुड़ को कड़ाई में पिघलाते हैं और फिर उसे जमीन पर बिछाकर एक परात रखकर उसे पैरों से दबाते हैं, फिर इस गुड़ को खूंटी से टांग कर मिलाया जाता है, जब तक कि इसका रंग सफेद न हो जाए और ये हार्ड न हो जाए. अब इसे मशीन में सफेद रंग के एक पाउडर के साथ डाला जाता है और मशीन की मदद से इसे छोटे-छोटे आकार में बांट दिया जाता है. आखिर में तिल को भून कर इसे मिक्स कर दिया जाता है. इसके बाद फिर से लोग पैरों से इसे दबाते नजर आते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने पकड़े लिया सिर (revdis made inside a factory)

रेवड़ी मेकिंग का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग हाइजीन का मुद्दा उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हैंडमेड नहीं, ये है बॉडी मेड. दूसरे ने लिखा, सभी अंडरवियर में क्यों हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है हाइजीन की किसी को चिंता नहीं. चौथे यूजर ने लिखा, अब ये रेवड़ी खाना बंद. वहीं एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, अरे बाप रे इतनी सफाई.

Advertisement

ये Video भी देखें: Indian of The Year: Vikrant Massey ने जीता Actor Of The Year का अवॉर्ड, जताया आभार

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron