रवींद्रनाथ टैगोर ने अंग्रेजी में भी किया था 'जन गण मन' का अनुवाद, नोबेल प्राइज की टीम ने इस तरह किया याद
Know Interesting Fact Related To National Anthem Of India: भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन' की रचना देश के महानतम कवियों में से एक रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी. 'जन गण मन' को मूल रूप से बंगाली में लिखा गया था. भारत को स्वतंत्रता मिलने के कुछ सालों बाद इस गीत के पहले छंद को राष्ट्रगान के रूप में चुना गया, लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि महाकवि टैगोर ने राष्ट्रगान को अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट किया था. अंग्रेजी में लिखी वह कॉपी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech