राष्ट्रगान को अंग्रेजी में भी किया गया था ट्रांसलेट, जानिए भारत के राष्ट्रगान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि, महाकवि रवींद्रनाथ टैगोर ने राष्ट्रगान को अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट किया था. अंग्रेजी में लिखी वह कॉपी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
रवींद्रनाथ टैगोर ने अंग्रेजी में भी किया था 'जन गण मन' का अनुवाद, नोबेल प्राइज की टीम ने इस तरह किया याद

Know Interesting Fact Related To National Anthem Of India:  भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन' की रचना देश के महानतम कवियों में से एक रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी. 'जन गण मन' को मूल रूप से बंगाली में लिखा गया था. भारत को स्वतंत्रता मिलने के कुछ सालों बाद इस गीत के पहले छंद को राष्ट्रगान के रूप में चुना गया, लेकिन इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि महाकवि टैगोर ने राष्ट्रगान को अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट किया था. अंग्रेजी में लिखी वह कॉपी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron