बेटी ने कहा- 'Love Marriage करते हैं', देसी मां ने दिया गज़ब जवाब, सुनकर लोग बोले- ऐसी मम्मी सबको चाहिए, देखें Video

अब एक बार फिर देसी मम्मी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बेटी अपनी मां से लव मैरिज करने के बारे में कहती है, जिसका मां ऐसा मज़ेदार जवाब देती है कि उसे खुद को भी हंसी आ जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बेटी ने कहा- 'Love Marriage करते हैं', देसी मां ने दिया गज़ब जवाब.
नई दिल्ली:

देसी मम्मियों का खास अंदाज़ और उनकी बातें हर किसी को खूब भाती हैं. देसी मम्मियों की मजे़दार वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई रहती हैं, लोग इन्हें देखना खूब पसंद करते हैं. अब एक बार फिर देसी मम्मी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक बेटी अपनी मां से लव मैरिज करने के बारे में कहती है, जिसका मां ऐसा मज़ेदार जवाब देती है कि उसे खुद को भी हंसी आ जाती है. 

वीडियो में आप एक मां और उसके बेटे को आराम करते हुए देख सकते हैं. तभी पीछे से बेटी अपनी मां से कहती है, "लेकिन अरेंज मैरिज नहीं करते मां, लव मैरिज ठीक रहेगा."

इसके जवाब में मां कहती है, "तो अभी तक काहे के लिए बैठे रहे. एक लड़का ना फंसा सके."

मां का जवाब सुनकर बेटी ज़ोर से हंसने लगती है और पास में लेटे हुए बेटे की भी मां का जवाब सुनकर हंसी छूट जाती है. इतना ही नहीं अपने जवाब पर मां खुद भी जोर-जोर से हंसने लगती है. 

Advertisement

यहां देखें Video

Advertisement

लोगों को देसी मम्मी का यह बिंदास अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है. लोग मम्मी के एटीट्यूड के कायल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तुम्हारी मम्मी शानदार है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "कूल मॉम."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसी मम्मियां हम सभी को चाहिए."

Featured Video Of The Day
Parsvottanasana l Pyramid Pose l रीढ़ की हड्डी की हर समस्या के लिए 'Best' हैं यह योगभ्यास
Topics mentioned in this article