देसी लुंगी ने पहनी ब्रांडिंग की टोपी, 5,400 की Longyi ने मचाया तहलका, लोग बोले- अब पापा की लुंगी छुपाकर रखनी पड़ेगी

Lyongi Brothers Ki Lungi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ब्रांड द्वारा दिखाया गया लुंगी का हाईफाई अवतार लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसका प्राइस जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बोल रहे हैं कि, देसी चीज, विदेशी दाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देसी पहनावे को मिला नया फैशन स्टेटमेंट, अब बिकेगी ₹5400 में

Lyongi Brothers Sells Desi Lungi For 5400 Rupees: अक्सर साउथ की फिल्मों में आपने हीरो को लुंगी में एक्शन करते देखा होगा. चेन्नई एक्सप्रेस में भी शाहरुख खान लुंगी डांस करते नजर आए थे. यूं तो कई घरों में आज भी दादा-पापा की फेवरेट लुंगी ही होती है. हालांकि, कई सोसायटी में रहने वाले लोग लुंगी नहीं पहन पाते, तो ऐसे में शॉर्ट और जॉगर्स का ही सहारा लेते हैं. बात चाहे जो भी हो लेकिन देसी आदमी जनता है कि लुंगी का कोई मुकाबला नहीं. शायद ही वजह है कि, एक ब्रांड ने लुंगी को हाईफाई बना दिया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ब्रांड द्वारा दिखाया गया लुंगी का हाईफाई अवतार लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसका प्राइस जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बोल रहे हैं कि, देसी चीज, विदेशी दाम! वो क्यों ये तो आपको पोस्ट देखने के बाद ही समझ आएगा.

यहां देखें पोस्ट

लुंगी बोले तो लग्ज़री! (desi lungi fashion)

पारंपरिक देसी लुंगी को एक नए और आधुनिक रूप में पेश करते हुए 'Longyi Brothers' नामक ब्रांड ने इसे ₹5,400 की कीमत पर बाजार में उतारा है. इस नई लुंगी को 'Longyi' नाम दिया गया है, जो 100% कॉटन से बनी है और इसे एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में प्रस्तुत किया गया है.  इस ट्रेंड ने दिग्गज उद्योगपति हर्ष गोयनका का भी ध्यान खींचा. उन्होंने Longyi को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो गई. नेटिजन्स इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने ब्रांडिंग की तारीफ की तो कुछ इसे 'देसी चीज, विदेशी दाम' कह कर हैरानी जता रहे हैं.

हर्ष गोयनका ने कही ये बात (Harsh Goenka viral post)

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी इस विज्ञापन को X (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, दक्षिण भारत की गलियों से अब ग्लोबल मार्केट तक!साधारण लुंगी अब Longyi के नाम से ब्रांड बन चुकी है. आपके महंगे जॉगर्स से कहीं ज्यादा कूल. न जिप, न झंझट - बस आराम ही आराम और हर मौके के लिए परफेक्ट. एक मिनट के इस पोस्ट को अब तक 71 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और पोस्ट को बढ़चढ़ कर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

अब पहनना हो तो जेब भारी रखो भाई... (Indian fashion trends)

वायरल पोस्ट को देख चुके एक यूजर ने लिखा, हमारे यहां 200 की लुंगी वहां 5,000 की... वाह रे ब्रांडिंग. दूसरे ने कहा, अब लगता है पापा की लुंगी छुपाकर रखनी पड़ेगी. कुछ बोले, भारत में ट्रेंड वापस आना चाहिए. अब फैशन भी स्वदेशी बने. यह पोस्ट हमें दिखाते हैं कि कैसे पारंपरिक भारतीय पहनावे को नया रूप देकर फैशन में फिर से स्थापित किया जा सकता है. लुंगी को आधुनिक फैशन का हिस्सा बनाकर एक नया ट्रेंड स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. Longyi Brothers की यह पहल पारंपरिक और आधुनिकता के संगम का एक उदाहरण है. यह दिखाता है कि कैसे देसी पहनावे को नए अंदाज में पेश कर वैश्विक फैशन बाजार में जगह बनाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Winter Season 2025: भारत में इस बार ज्यादा ठंड पड़ने की 5 वजहें | IMD Alert