वैसे तो पूरी दुनिया में हम भारतीयों की एक अलग पहचान है. विज्ञान से लेकर कला, खेल और संस्कृति जैसे कई कारण है जिस पर हिन्दुस्तानी गर्व कर सकते हैं, लेकिन इन सबके अलावा एक और बात है, जिसके लिए हम मशहूर है और वो है 'जुगाड़'. ये भारतीयों की वो खासियत है, जिससे वे अपनी पहचान बताएं बिना भी खुद को भारतीय साबित कर सकते हैं. शायद इसीलिए इंटरनेट की दुनिया में भी ये वाक्य- 'Tell Me You Are An Indian Without Telling Me You Are an Indian' काफी चलन में है. इसके साथ सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानियों के जुगाड़ टैलेंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं और हो भी क्यों न... इंडियंस के इनोवेटिव, कम खर्चीले और बेहद काम के इन जुगाड़ों के सामने सभी लोग घुटने टेक देते हैं.
यहां देखें पोस्ट
टूथपेस्ट की ट्यूब को पूरी तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, फिर चाहे इसके लिए उसे कैंची से काटना ही क्यों न पड़े. आइसक्रीम या चॉकलेट के खाली डिब्बे को सुई-धागा ये कोई दीगर चीज़ रखने के लिए इस्तेमाल करना. घर में पॉलीथिन बैग्स को इकट्ठा करना. रिमोट कंट्रोल के ऊपर पॉलीथिन का कवर चढ़ाना. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों को वायरल होते देखकर आपको लगता है कि ये तो आपके घर में भी होता है, तो आप भी इस देसी जुगाड़ सिस्टम का हिस्सा है.
जिस जुगाड़ तकनीक को अपनाकर हम अपने रोजमर्रा के काम आसान बना लेते हैं वह एक तरह की कला है. कम संसाधनों के बावजूद बेहद कुशलता से काम करने की एक खास तरह की काबिलियत है, तो अगली बार आप जब खुद को किसी मुश्किल स्थिति में पाएं, तो भारतीय होने के नाते अपनी जुगाड़ की काबिलित को याद करें. ये तरह से भारतीयों की छटवीं इन्द्री है, जो हमें किसी बड़ी परेशानी का आसान समाधान ढूंढने में मदद करती है.