चाय-बिस्किट के साथ गुजारा करने वाले डिलिवरी बॉय हमारे लिए रात में खाना पहुंचाते हैं, वीडियो भावुक कर देगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय चाय में बिस्किट डूबो कर अपनी भूख मिटा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं कई ऐसे यूज़र्स हैं, जो इस शख्स की मदद की बात कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

जब हमें भूख लगती है तो हम ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं. ऑर्डर करने के बाद हम भोजन का इंतज़ार करते हैं. कई बार हमें तय समय से पहले ही हमारे ऑर्डर्स मिल जाते हैं कई बार थोड़ा लेट हो जाता है. ऐसे में हम सब्र करना भूल जाते हैं. हम तुरंत डिलीवरी पार्टनर को कॉल कर परेशान कर देते हैं. हालांकि, ये सच है कि सभी लोग ऐसा नहीं करते हैं. फिर भी हम ये जानने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं होते हैं कि आखिर देरी क्यों हो रही है. देर होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे ट्रैफिक जाम, टायर पंक्चर या फिर समय पर रेस्टोरेंट से भोजन नहीं मिलना.

जो डिलीवरी पार्टनर होते हैं, वो भी इंसान होते हैं. अपने परिवार का पेट पालने के लिए वो बेचारे काम करते हैं. तमाम परेशानियां झेलकर हमारे लिए गर्मागरम भोजन पहुंचाते हैं. खुद कई बार भूखे भी रह जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक डिलीवरी पार्टनर भूख लगने पर चाय बिस्किट खाकर अपना गुजारा कर रहा है. 

देखें वायरल वीडियो

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय चाय में बिस्किट डूबो कर अपनी भूख मिटा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं कई ऐसे यूज़र्स हैं, जो इस शख्स की मदद की बात कर रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे करीब 5 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News