दीदी आप तो गरीब थीं... लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, जब 1 करोड़ की कार में iPhone खरीदने पहुंची वड़ा पाव गर्ल, Video वायरल

इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि वो अपनी नई कार में बैठकर एक स्टोर पहुंचती हैं. जहां वो एक आईफोन 15 प्रो, एक ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स खरीदती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब 1 करोड़ की कार में iPhone खरीदने पहुंची वड़ा पाव गर्ल

दिल्ली (Delhi) की "वड़ा पाव गर्ल" (Vada Pav Girl) चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में उनका फास्ट फूड स्टॉल है, जो रोजाना सैकड़ों लोगों को वड़ा पाव बेचती हैं. सोशल मीडिया स्टार ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने अपने स्टॉल के पास भंडारा या सामुदायिक भोज का आयोजन किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस कथित तौर पर उन्हें अपने साथ ले गई थी.

हाल ही में चंद्रिका दीक्षित अपनी नई कार- फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) - के साथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्हें लग्जरी कार से घूमते देखा गया और यह वीडियो वायरल हो गया है. ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में लोगों का एक समूह एक सफेद फोर्ड मस्टैंग के आसपास इकट्ठा हुआ दिखाया गया है. इसके बाद कैमरा एक शख्स की ओर जाता है, जो लक्जरी कार का बूट खोलता है, जिससे पता चलता है कि चंद्रिका दीक्षित पाव या ब्रेड की प्लेट के साथ अंदर बैठी हैं.

देखें Video:

Advertisement

वहीं, इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि वो अपनी नई कार में बैठकर एक स्टोर पहुंचती हैं. जहां वो एक आईफोन 15 प्रो, एक ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स खरीदती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, वड़ा पाव गर्ल ने आज JJ कम्युनिकेशन से iphone खरीदा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वड़ा पाव गर्ल के यह दोनों वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर वड़ा पाव बेचने वाली इस लड़की के पास इतने पैसे आए कहां से... क्योंकि वड़ा पाव की दुकान चलाने वाले के लिए इतनी महंगी कार खरीदना तो बहुत मुश्किल है.
 

Advertisement

ये Video भी देखें: Salman Khan House Firing Case: 7 महीने पहले रची थी साजिश, शूटर्स के रहने-खाने का हुआ था इंतजाम

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article