Delhi man begs Swiggy restaurant to send extra onions: प्याज की कीमतें बढ़ती हैं तो उसका असर खाने के स्वाद और खाने की थाली दोनों पर ही पड़ता है. प्याज महंगी होने का मतलब साफ होता है सब्जी और सलाद में प्याज की मात्रा कम हो जाना. कुछ रेस्टोरेंट भी प्यार खाने के साथ कॉम्प्लिमेंट्री देते हैं, लेकिन प्याज के दाम बढ़ने के बाद कुछ कुछ रेस्टोरेंट में कॉम्प्लिमेंटरी प्याज का सिस्टम भी बंद हो जाता है. देश के कुछ शहरों में एक बार फिर ऐसे ही हालात हैं. जहां प्याज काफी महंगी है. ऐसे माहौल में एक शख्स ने स्विगी से ऑर्डर के साथ ही एक खास नोट भी लिखवाया है, जो रेडिट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग मजेदार मैसेज कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
My flatmate placed the order and I found this on the bill
byu/batmaneatspickles indelhi
एक्स्ट्रा प्याज की डिमांड
रेडिट डेल्ही नाम के एक अकाउंट से पिक वायरल हो रही है, जो एक बिल की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अकाउंट होल्डर ने लिखा है कि, मेरे फ्लैटमेट ने ऑर्डर प्लेस किया और मुझे बिल पर ये लिखा मिला. बिल पर एक नोट लिखा है. कस्टमर नोट के हवाले से लिखीं लाइनें कुछ इस तरह हैं कि....भैया प्लीज गोल कटी हुई प्याज जरूर भेजना, भैया प्लीज. प्याज बहुत महंगी है. मैं प्याज नहीं खरीद सकता. भैया प्लीज आज प्याज जरूर भेजना. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर प्यार की कीमतें 70 से 80 किलो तक पहुंच चुकी हैं.
यूजर्स ने किया मजेदार सवाल
इस मजेदार कस्टमर नोट को देखकर कुछ यूजर्स ने प्याज महंगी होने पर वाकई चिंता जताई है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इस बात का मजाक उड़ाया है कि वो शख्स प्याज नहीं खरीद सकता, लेकिन स्विगी से खाना जरूर ऑर्डर कर सकता है. एक और यूजर ने लिखा कि, लगता है कि ये कोई प्याज का बहुत शौकीन है.
ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा