लखनऊ के चौराहे पर दिखी भारी-भरकम और विशालकाय लौकी, लोगों में मची हलचल, बोले- देख रहा है बिनोद...

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस बड़ी सी लौकी को दिखाया गया है, जिसमें इसे फिल्माने वाला व्यक्ति यूजर्स से पूछता है कि क्या आपको पता है कि ये लौकी यहां कहां से आई?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ में विशालकाय लौकी को देख मची हलचल, देखें Video

लखनऊ के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब शहर के सबसे मशहूर हैंगआउट स्पॉट 1090 चौराहे पर अचानक एक बड़ी लौकी दिखाई दी. भीड़-भाड़ वाले चौराहे पर इतनी बड़ी सब्जी देखकर कई राहगीरों में उत्सुकता और जिज्ञासा पैदा हो गई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में इस बड़ी सी लौकी को दिखाया गया है, जिसमें इसे फिल्माने वाला व्यक्ति यूजर्स से पूछता है कि क्या आपको पता है कि ये लौकी यहां कहां से आई?

हालांकि जल्द ही इस अनोखी लौकी का राज खुल गया. यह साफ हो गया कि ये पंचायत के नए सीजन के प्रमोशन का मजेदार तरीका है. ये विशाल 'लौकी' लोगों से जुड़ने का एक नया और शानदार तरीका बन गई है.

देखें Video:

लौकी का राज

अगर आप सोच रहे हैं कि इस खास सब्जी को क्यों चुना गया, तो इसके पीछे एक मजेदार कारण है. इस शो के हल्के-फुल्के पलों की बदौलत लौकी को लोकप्रियता मिली. सीजन 4 में, यह नीना गुप्ता के किरदार मंजू देवी का चुनाव चिन्ह बन गई है. शो में इस बार और भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच पंचायत प्रधान की सीट के लिए घमासान होगा.

लौकी वाली ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “देख रहा है बिनोद कैसे जनता के पैसे से लौकी बना रही है.” जबकि दूसरे ने लिखा, “यह आगामी चुनाव में प्रधान जी का चुनाव चिन्ह है.” वहीं एक ने लिखा, “जब माताओं का एक समूह जेन जेड के लिए सब्जियां बनाने के लिए एक साथ आता है, तो ऐसा होता है.”

Advertisement

कब हो रहा रिलीज?

बता दें कि पंचायत का नया सीजन 4, 24 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है. इस सीजन में फुलेरा में चुनावी माहौल देखने को मिलेगा, वहीं चुनावी दंगल में प्रधान मंजू देवी के सामने भूषण की पत्नी क्रांति देवी ताल ठोकती दिखेंगी. ऐसे में जमकर मस्ती और मजा होने वाला है, जिसका दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है. 

ये भी पढ़ें: काम के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं भारतीय, यूजर ने दिया उदाहरण, तो वायरल पोस्ट पर छिड़ी बहस

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter
Topics mentioned in this article