कड़ाके की ठंड में दौड़ते-दौड़ते सड़क पर ही जम गया हिरण, फिर लोगों ने किया दिल जीतने वाला काम

एक जानकारी के मुताबिक ये घटना कजाकिस्तान की बताई जा रही है. जहां -56 डिग्री तापमान होने के कारण हिरण बीच सड़क पर ही जम गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

ठंड (Winter) के मौसम को खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है. कई लोग ठंड का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन कुछ एक इलाकों में इतनी भयंकर ठंड पड़ती है कि वहां इंसान तो क्या जानवरों का भी जीना मुहाल हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कड़ाके की ठंड का एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक हिरण बीच सड़क पर जमा हुआ नजर आता है. एक जानकारी के मुताबिक ये घटना कजाकिस्तान की बताई जा रही है. जहां -56 डिग्री तापमान होने के कारण हिरण बीच सड़क पर ही जम गया था.

अब सोशल मीडिया पर भी इसी से जुड़ा एक वीडियो (Video) खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के शुरुआत में ही एक हिरण जमा हुआ नज़र आता है. हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोग उस हिरण की मदद करने के लिए उसके पास जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन लोगों को आता देख हिरण वहां से भागने लगता है. भागत-भागते हिरण सड़क पर रुकता है तो वो फिर से जम जाता है. स्थानीय लोग उसे पकड़कर लिटा देते हैं. फिर उसे गरमाहट देने का इंतजाम करते हैं. वीडियो के अंत तक हिरण को ठंड से जूझते हुए देखा जा सकता है.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: सड़क पर जमी बर्फ की वजह से कई दर्जन वाहन आपस में टकराए, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए वीडियो (Video) के मुताबिक हिरण (Deer) बर्फबारी की वजह से जम गया है. वीडियो (Video)  में ठंड के कारण इलाके में काफी मात्रा में बर्फबारी (Snowfall) हुई भी है. जिस वजह से -56 डिग्री पहुंच गया है. ऐसे में कई जानवरों (Animals) को इस भयंकर ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इसी ठंड की चपेट में हिरण (Deer) भी आ गया. हिरण की मदद करने वाले लोगों की तारीफ भी की है.  इसके साथ ही कई लोगों ने ये वीडियो (Video) शेयर भी किया है. हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Caste Census | Indian Air Force | Bhakara Nangal Dam | Delhi Rain