DDA On Pushpa 2 Dialogue: 'पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं, फायर नहीं वाइल्डफायर है मैं'. इस वक्त वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'पुष्पा 2' राज कर रही है. 'पुष्पा 2' ने एक हफ्ते में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'पुष्पा 2' इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये (6 दिनों में) कमाने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2' और 'आरआरआर' समेत 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली सभी सात फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की 8वीं 1000 करोड़ी फिल्म बन गई है. इधर, देश और दुनिया में 'पुष्पा 2' के डायलॉग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली डेवलेपमेंट ऑथोरिटी यानी डीडीए पर भी 'पुष्पा 2' के डायलॉग का भूत सवार हो गया है.
'फ्लैट सुनकर महंगा समझे क्या' (DDA's Witty Spin On Pushpa 2 Dialogue)
डीडीए ने इंस्टाग्राम अकाउंट ऑफिशियल डीडीए पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में डीडीए के फ्लैट्स के साथ-साथ 'पुष्पा 2' की तस्वीर दिख रही है. इन तस्वीरों पर लिखा है, 'फ्लैट सुनकर महंगा समझे क्या....डीडीए का फ्लैट है मैं'. वहीं, कैप्शन में लिखा है, 'DDA महंगा नहीं, अफोर्डेबल घर बनाता है ताकि आप, आपके अपने और उनके सपने, सब समां सकें उसमें, इसलिए डीडीए के सस्ता घर आवासीय योजना 2024 के अंतर्गत पहले-आओ-पहले-पाओ आधार पर बुक करें अपना घर और बसाएं अपना आशियाना, अपने बजट में. आज ही- https://eservices.dda.org.in/ जाएं.
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स ( DDA Pushpa 2 Dialogue)
वहीं, डीडीए के इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा है, 'पुष्पा 2 में चंदन चोरी होती है और डीडीए के फ्लैट्स में तार और फुकेट्स चोरी होते हैं'. एक ने लिखा है, 'यह बकवास है, डीडीए 2 बीएचके फ्लैट का 1.7 करोड़ रुपये लेता है, यह कहां से अफोर्डेबेल हुआ'. एक और यूजर लिखता है, 'द्वारका में एलआईजी 1.28 करोड़ रुपये है, कौनसा लोअर इनकम ग्रुप इतना कमाता है'. अब डीडीए के इस पोस्ट पर लोग ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर उसकी पोल खोल रहे हैं. वहीं, 'पुष्पा 2' की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है.