ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, तो बैंड-बाजे के साथ बेटी को घर वापस ले आए पिता, अनोखी विदाई की हो रही तारीफ

रांची के रहने वाले प्रेम गुप्ता ने अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से साक्षी को परेशान किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, तो बैंड-बाजे के साथ बेटी को घर वापस ले आए पिता

बेटी की तकलीफ किसी भी पिता से नहीं देखी जाती. पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही हुआ रांची में, जहां एक पिता अपनी बेटी को उसकी सुसराल से पूरे गाजे-बाजे के साथ अपने घर वापस ले आए. दरअसल बेटी को सुसराल में तंग किया जा रहा था. जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी की मुश्किलों को कम करने के लिए ये अनोखी मिसाल कायम की. बता दें कि बेटी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था. जिसके बाद पिता ने उसे अपने घर वापस लाने का फैसला किया और बैंड-बाजे के साथ बेटी को ससुराल से वापस ले आए. बेटी की इस अनोखी विदाई की चर्चा चारों ओर हो रही है और लोग पिता के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

दरअसल, रांची के रहने वाले प्रेम गुप्ता ने अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से साक्षी को परेशान किया जा रहा था. जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने बेटी को वहां से वापस लाने का फैसला किया.  

साक्षी ने बताया, कि वो बेहद खुशकिस्मत हैं कि उसे ऐसे माता-पिता मिले. इसके अलावा साक्षी के पिता ने कहा, कि बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की जाती है और अगर जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो अपनी लाडली बेटी को उसी आदर और सम्मान के साथ घर वापस लाना चाहिए. क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं. यह संदेश समाज में लोगों की सोच को जरुर बदलेगा. 

Advertisement

साक्षी ने बताया, कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की. फिलहाल, उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया है. लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है. जल्द ही तलाक पर कानूनी तौर पर मुहर लग जाने की उम्मीद है.

Advertisement