VIDEO: लड़की के कान में फंस गया सांप, इंटरनेट पर लोगों के उड़े होश

Trending Video: हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो इंटरनेट पर हर किसी की डर के मारे हालत खराब कर रहा है. वीडियो में एक डॉक्टर छोटी सी चिमटी की मदद से लड़की के कान में घुसे सांप को निकालने की कोशिश कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिशाभ्रम सांप कान में घुसा, डॉक्टर के चिमटे से निकालते ही लड़की की निकल गई चीख, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

Snake Inside The Ear: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते. इनमें से कुछ वीडियोज (videos) दिल खुश कर देते हैं, तो कुछ डर के मारे रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट (internet) पर हर किसी का हालत खराब कर रहा है, जिसमें एक लड़की के कान में घुसा सांप (snake inside a girl's ear) मुंह फाड़े नजर आ रहा है. वीडियो (shocking video) में दर्द से तड़पती इस लड़की (girl suffering from pain) की आवाज को सुनकर आप भी डर के मारे सहम जाएंगे. यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article