कपड़ों के बीच छिपा बैठा था दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, नजर पड़ते ही हुआ ये हाल

शख्स ने जब ये नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. बाद में शख्स ने कॉल करके स्नेक कैटर्च को बुलाया और फिर काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपड़ों के बीच से मिला जहरीला सांप.

आप घर में अकेले सो रहे हों और अचानक आपको आभास हो कि, घर में कोई जहरीला सांप है तो यकीनन आपकी हालत भी डर के मारे खराब हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक शख्स के बेडरूम में कपड़ों के बीच दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले सांप को छिपा पाया गया. शख्स ने जब ये नजारा देखा, तो उसके होश उड़ गए. बाद में शख्स ने कॉल करके स्नेक कैटर्च को बुलाया और फिर काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका.

इस तरह पकड़ा गया सांप (Snake Found In Clothes)

सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स 24/7 ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सांप पकड़ने वाले डैनियल रुम्सी और एक जहरीले सांप के बीच मुठभेड़ को दिखाया गया. फुटेज में रूम्सी कहते सुनाई देते हैं कि, वह कपड़ों के अंदर छिपने की कोशिश कर रहा है. यह दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप है.

आभार व्यक्त करते हुए इस रूम में रहने वाले शख्स ने पोस्ट पर कमेंट किया, सांप पकड़ने वाले समय पर आ गए, जिससे एक खतरनाक स्थिति टल गई. पकड़ने के बाद सांप को आवासीय क्षेत्रों से दूर एक जंगली इलाके में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया.

यहां देखें वीडियो

छिपने के लिए घरों में घुसते हैं सांप (Snake Viral Video)

ऑस्ट्रेलिया के शहरी इलाकों में सांपों का घरों में मिलना रेयर घटना है. जानकारों के अनुसार, ऐसा वे भोजन और ठिकाने की खोज में करते हैं. छिपने की जगह खोजने के लिए कई बार वह रेजिडेंशियल इलाके में घुस आते हैं. इस घटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution