खतरनाक सांप से भिड़ गया छोटा नेवला, दोनों के बीच हुई जबरदस्त Fight, फिर जो हुआ वो देख उड़ जाएंगे होश - देखें Video

वायरल हो रहे 44 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खतरनाक सांप आराम से पेड़ से लिपटा हुआ है, तभी वहां एक नेवला पहुंच गया. नेवला, सांप के करीब पहुंचते ही उसपर हमला कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खतरनाक सांप से भिड़ गया छोटा नेवला, दोनों के बीच हुई जबरदस्त Fight

सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर कई बार तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सांप की नेवले के साथ लड़ाई होते हुए देखा है. ये तो पाको पता ही होगा कि सांप और नेवला एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं और एक दूसरे को फूटी आंख भी नहीं भाते. ऐसे में अगर दोनों आमने-सामने आ जाएं, तो किसी एक की ही जान बच पाती है. छोटा सा दिखने वाला नेवला खतरनाक सांप को भी चारों खाने चित्त कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और नेवले के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है.

वायरल हो रहे 44 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खतरनाक सांप आराम से पेड़ से लिपटा हुआ है, तभी वहां एक नेवला पहुंच गया. नेवला, सांप के करीब पहुंचते ही उसपर हमला (Snake And Mongoose Fight) कर देता है. वो लगातार सांप को पेड़ की टहनी से नीचे खींचने की कोशिश करता है. लेकिन, जब सांप नीचे नहीं आता तो नेवला उसपर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेवला लगातार सांप के शरीर को काट रहा है. वो बार-बार ऐसा करता है. इस खतरनाक वीडिय को देखखर तो कोई भी हैरान रह जाएगा.

देखें Video:

Advertisement

आप देख सकते हैं कि सांप कई बार नेवले के चंगुल से बचने में कामयाब भी हो जाता है, लेकिन नेवले की फुर्ती के सामने वो हार जाता है और उसका शिकार हो गया. वीडियो में सांप कहीं से भी नेवले के मुकाबले में नजर हीं आया. सांप चाहे कितना भी खतरनाक क्यों न हो नेवले के आगे वो हार ही जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor को लेकर China का रवैया सकारात्मक | Top 25 News of the day
Topics mentioned in this article