डांस मज़ेदार है, मगर दिल्ली मेट्रो में 'ना- नाचो', दिल्ली मेट्रो ने लोगों से की ख़ास अपील, देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे फिल्म RRR की नाचो-नाचो गाने की एक तस्वीर को क्रियटिव बनाकर लोगों से ख़ास अपील की गई है. दिल्ली मेट्रो ने लिखा है- डांस मज़ेदार है, मगर दिल्ली मेट्रो में ना- नाचो. लोगों को ये क्रियटिव बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स कमेंट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Delhi Metro Viral Post: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होते रहते हैं. रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ बनाने के चक्कर में लोगों ने पब्लिक प्लेस पर भी अपना कब्जा जमा लिया है. सोशल मीडिया पर हिट्स पाने के लिए आज कल यूज़र मेट्रो में डांस कर रहे हैं, कोई प्रैंक कर रहे हैं तो कोई स्टंट कर रहे हैं. इनके कारण आमलोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एक क्रियटिव सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे फिल्म RRR की नाचो-नाचो गाने की एक तस्वीर को क्रियटिव बनाकर लोगों से ख़ास अपील की गई है. दिल्ली मेट्रो ने लिखा है- डांस मज़ेदार है, मगर दिल्ली मेट्रो में ना- नाचो. लोगों को ये क्रियटिव बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर officialdmrc नाम के यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इस क्रियटिव पर कई लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं इस पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही क्रियटिव है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- दिल्ली मेट्रो की इस अपील पर ध्यान देने की ज़रूरत है. आए दिन लोग परेशान करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10