बचपन से हम अपने घर में बुजुर्गों की बातें सुनकर बड़े होते हैं. घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा हमें सही-गलत के बीच फर्क और सच और झूठ में अंतर समझाते हैं. और जो इंसान बड़ों की बातें मानकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलता है वो जरूर अच्छा इंसान कहलाता है. इसीलिए बड़ों से जितना ज्ञान ले सकते हैं, ले लेना चाहिए. लेकिन, आजकल के बच्चे तो स्मार्टफोन तक ही सिमटकर रह गए हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स देखकर लोग घंटों अपना जीवन का कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं.
ऐसे में बुजुर्गों को भी समझ आ गया है कि जब ये बच्चे हमारे पास बैठते नहीं हैं, हमारी बात नहीं सुनते हैं, तो क्यों न इन्हें जीवन का इन्हीं के स्टाइल में और इनके ही प्लेटफॉर्म पर बताया जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रही हैं कि आजकल रिश्तेदार कैसे होते हैं और जीवन का सच क्या है. उनका कहना है कि जो सच्चा होता है आजकल वही अकेला रह जाता है और जो झूठा मक्कार है वही सबका प्यारा बन जाता है.
देखें Video:
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अपने हाथ में पानी का गिलास लेकर बैठी हैं. वह कहती हैं- जो पानी ज्यादा साफ है उसमें कभी मछलियां नहीं मिलती हैं और जो पानी गंदा है उसमें बहुत सी मछलियां रहती हैं. वही हाल आजकल रिश्तेदारों का भी है. जो सच्चा है... वो आजकल अकेला है और जो झूठा और बेईमान, मक्कार है वो सबका प्यारा है. यही आजकल की सच्चाई है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @iqubalshehnaz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें दादी जी रिश्तेदारों के बारे में अपनी सीख लोगों को दे रही है. इस वीडियो को अबतक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग दादी की बातों से सहमत नज़र आए और दादी को ऐसे ही रील बनाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. एक यूजर ने लिखा- दादी ने आपने बात तो एकदम सही कही है. दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी बात 100 प्रतिशत सच है.