गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत, बोलीं- जो सच्चा है वही अकेला है, यूजर्स ने कहा- यही हकीकत है

सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रही हैं कि आजकल रिश्तेदार कैसे होते हैं और जीवन का सच क्या है. उनका कहना है कि जो सच्चा होता है आजकल वही अकेला रह जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत

बचपन से हम अपने घर में बुजुर्गों की बातें सुनकर बड़े होते हैं. घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा हमें सही-गलत के बीच फर्क और सच और झूठ में अंतर समझाते हैं. और जो इंसान बड़ों की बातें मानकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलता है वो जरूर अच्छा इंसान कहलाता है. इसीलिए बड़ों से जितना ज्ञान ले सकते हैं, ले लेना चाहिए. लेकिन, आजकल के बच्चे तो स्मार्टफोन तक ही सिमटकर रह गए हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स देखकर लोग घंटों अपना जीवन का कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं.

ऐसे में बुजुर्गों को भी समझ आ गया है कि जब ये बच्चे हमारे पास बैठते नहीं हैं, हमारी बात नहीं सुनते हैं, तो क्यों न इन्हें जीवन का इन्हीं के स्टाइल में और इनके ही प्लेटफॉर्म पर बताया जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रही हैं कि आजकल रिश्तेदार कैसे होते हैं और जीवन का सच क्या है. उनका कहना है कि जो सच्चा होता है आजकल वही अकेला रह जाता है और जो झूठा मक्कार है वही सबका प्यारा बन जाता है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अपने हाथ में पानी का गिलास लेकर बैठी हैं. वह कहती हैं- जो पानी ज्यादा साफ है उसमें कभी मछलियां नहीं मिलती हैं और जो पानी गंदा है उसमें बहुत सी मछलियां रहती हैं. वही हाल आजकल रिश्तेदारों का भी है. जो सच्चा है... वो आजकल अकेला है और जो झूठा और बेईमान, मक्कार है वो सबका प्यारा है. यही आजकल की सच्चाई है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @iqubalshehnaz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें दादी जी रिश्तेदारों के बारे में अपनी सीख लोगों को दे रही है. इस वीडियो को अबतक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. ज्यादातर लोग दादी की बातों से सहमत नज़र आए और दादी को ऐसे ही रील बनाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. एक यूजर ने लिखा- दादी ने आपने बात तो एकदम सही कही है. दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी बात 100 प्रतिशत सच है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सफारी के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर फोटो खींच रहा था, तभी पीछे से आया शेर, फिर जो हुआ, Video ने AI को लेकर छेड़ी बहस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Private School या 'लूट' का धंधा? Fees के नाम पर आपकी जेब पर डाका! | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article