दुल्हन बनकर जैसे ही सामने आई पोती, देखते ही दादी ने लगाया गले और फूट-फूटकर लगीं रोने, Video देख आ जाएंगे आंसू

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक दादी (Dadi) अपनी पोती (Granddaughter) को दुल्हन (Bride) के आउटफिट में देखकर खुशी के मारे भावुक होकर रोने लगती हैं. ये वीडियो इतना प्यारा है कि इसे देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दुल्हन बनकर जैसे ही सामने आई पोती, देखते ही दादी ने लगाया गले

शादी का दिन हर लड़की और लड़के के लिए उसके जीवन का सबसे खास और बड़ा दिन होता है. ये दिन सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए भी बेहद खास दिन होता है. किसी भी परिवार के लिए उनके बच्चों की शादी का दिन काफी भावुक कर देने वाला होता है, जब वो उन्हें दूल्हा या दुल्हन बनते हुए देखते हैं. जैसा कि इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक दादी (Dadi) अपनी पोती (Granddaughter) को दुल्हन (Bride) के आउटफिट में देखकर खुशी के मारे भावुक होकर रोने लगती हैं. ये वीडियो इतना प्यारा है कि इसे देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे.

वीडियो को मेकअप आर्टिस्ट नूरियात मुआ ने 1 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसे अब तक 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दादी का प्यार." जब लड़की अपनी शादी के आउटफिट में सजी हुई होती है, तो वह अपनी दादी से मिलती है, जो उसे देखकर बहुत भावुक हो जाती हैं. जब वह अपनी पोती को देखती है तो वह खुशी से रोने लगती हैं. महिला अपनी दादी को यह कहकर चुप कराती है कि वह बहुत दूर नहीं जा रही है और जब भी वह बुलाएंगी घर आ जाएगी.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं क्योंकि वीडियो को लोगों ने पसंद किया और अपनी दादी को भी याद किया, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "काश मेरे पास उसके जैसी प्यारी दादी होती," दूसरे ने लिखा, "इतना प्यार," "मुझे आंसू आ गए. कुछ ने लिखा, मुझे अपनी दादी की याद आ रही है.”

Advertisement

वीडियो में दिख रही दुल्हन की पहचान पल्लवी तोतलानी के रूप में हुई है. वह अपने इंस्टाग्राम बायो के अनुसार एक फैशन डिजाइनर हैं. महिला और उसकी दादी के बीच इस भावनात्मक पल के बारे में आप क्या सोचते हैं?

Advertisement

देखें VIDEO : माउंट एवरेस्ट फतह कर वायु सेना के विंग कमांडर ने गाया राष्ट्र गान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...