बेटी के किया चैलेंज तो पापा ने पहन ली पिंक ड्रेस.
Dad Breaks Stereotypes By Wearing Pink Tutus: आजकल दुनिया भर में लोगों पर हॉलीवुड की फिल्म ‘बार्बी' का फीवर चढ़ा हुआ है. एक ओर जहां एक्ट्रेसेस पिंक ड्रेसेज में फोटो शूट करवा रही है, तो यंग गर्ल्स पिंक ड्रेस में फिल्म देखने पहुंच रही हैं. अब एक बेटी के पापा को ‘बार्बी' देखने के लिए पिंक ड्रेस पहनने के चैलेंज ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. फेसबुक पर शेयर तस्वीरों दिखाया गया है कि, कैसे एक पित ने अपनी बेटी के दिये इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर पासा पलट दिया. उन्होंने इसके लिए पिंक कलर की एक ड्रेस पहनी है. यही वजह है कि अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Dhananjay Munde Resign: महायुति सरकार के मंत्री का इस्तीफा, सरपंच हत्या का आरोपी था दाहिना हाथ