स्कूल यूनिफॉर्म में छोटी सी बच्ची ने अंग्रेजी गाने पर दिखाए ऐसे लटके-झटके, देखने वाले बोले- लिटिल नोरा फतेही

स्कूल से बच्ची के डांस रिहर्सल का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कोई भी बिना लाइक किए रील को स्क्रॉल नहीं कर पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस नन्हीं बच्ची का डांस देख हक्के-बक्के रह गए नेटिजन्स

School Girl Dance Viral Video: सोशल मीडिया ने छिपी हुई प्रतिभाओं को पब्लिक में लाने का काम किया है. अब देश और दुनिया की छोटी घटनाओं और मनोरंजन की चीजों को 6 इंच की स्क्रीन पर आसानी से देख सकते हैं. रोजाना लाखों-करोड़ों रील्स सोशल मीडिया पर आ रही हैं. कौन कब अपनी रील से स्टार बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. अब इस रील की दुनिया में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि एक प्राइमरी स्कूल से आया है. इस वीडियो में छोटी-छोटी बच्चियां स्कूल ड्रेस में डांस रिहर्सल कर रही हैं, लेकिन वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान उस बच्ची पर जा रहा है, जो सबसे अलग एक्सप्रेशन में नाच रही है.

स्कूल यूनिफॉर्म में छोटी सी बच्ची का धांसू डांस (Cute School Girl Dance Video)

स्कूल से आए इस वीडियो में यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चियां कोरियन रैपर लीसा के सॉन्ग 'बेबी आई एम रॉकस्टार' पर डांस रिहर्सल कर रही हैं, लेकिन रिहर्सल में डांस कर रही इस छोटी सी बच्ची को देखने के बाद कोई भी कह देगा कि, इसे रिहर्सल की जरूरत नहीं है, इसे तो सीधा स्टेज पर ले जाया जाए. यकीन मानिए जब आप इस बच्ची का डांस देखेंगे तो आपके जहन में भी यही बात आएगी. इस छोटी सी बच्ची के एक्सप्रेशन, डांस मूव्स और स्वैग देखते ही बन रहे हैं. वीडियो में भले ही और भी बच्ची उसके साथ रिहर्सल कर रही हैं, लेकिन आपकी नजर इसी बच्ची पर ही टिकी रहेगी. वहीं, कमेंट बॉक्स में भी लोग इस बच्ची के डांस की ही तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों के बीच बच्ची का डांस वायरल (School Girl Dance Viral)

इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मेरा यकीन मानों यह बच्ची ऐसे डांस कर रही है, जैसे कि यह लाइव शो में हो'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'एटीट्यूट फायर है इसका'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड इसके एक्सप्रेशन और लिपसिंग सुपर्ब'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'इस उम्र में हम ड्रेस भी नहीं संभाल पाते थे'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'भारत की लिटिल लीसा'. छठे यूजर ने लिखा, 'रिहर्सल छोड़ो इसे सीधा स्टेज पर लेकर जाओ'. एक और यूजर ने लिखा, 'नोरा फतेही भी इसे देख शर्मा जाए'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कॉन्फिडेंस, एटिट्यूड और एक्सप्रेशन का परफेक्ट तालमेल'. अब इस छोटी सी बच्ची के डांस पर लोग ऐसे ही प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Salman Rushdie की किताब ‘The Satanic Verses’ की भारत वापसी पर पर क्या है विवाद? | 5 Ki Baat