बच्चो को माता-पिता की परछाई कहा जाता है, क्यूंकि वो बिलकुल अपने माता पिता पर जाते है, उनके सारे गुड़ बच्चो में साफ़-साफ़ झलकते है अब चाहे वो एक्टिंग हो, खाना बनाना हो, या फिर गायकी हो, बच्चों के अंदर वो टैलेंट प्राकृतिक होता है, ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला गाना गा रही होती है और उनकी बेटी उन्हें चुप कर खुद गाना गाने लगती है.
वीडियो में दिख रही महिला गीता भारद्वाज हैं, जो लोकगायिका है और इंडियन आइडल की कंटेस्टंट भी रह चुकी हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां वो अपनी बेटी के साथ लता मंगेशकर का मशहूर 'तुमसे मिलकर' गाना गा रही होती है तभी उनकी बेटी उन्हें "चुप करो माँ मैं गाती हूं" बोलकर खुद गाना गाना शुरू करती है, जब वो बीच में गाने की लाइनें भूल जाती हैं और उसकी मां मदद करने की कोशिश करती है तब भी वो उन्हें चुप कराती है और अपना गाना जारी रखती है.
देखें Video:
इस वीडियो को लोगों ने इंटरनेट पर बहुत पसंद किया, खासकर छोटी बच्ची का अपनी मां को चुप कराकर गाना गाने का अंदाज़ ने लाखो लोगों का दिल जीता, इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके है और 1 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है, लोगों ने इस वीडियो पर काफी कमैंट्स भी किए जिसमें उन्होंने लिखा की लड़की बिलकुल अपनी माँ के नक़्शे कदम पर चल रही हैं.