फ्रिज से खाना चुराते बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, मासूम के शरारती एक्सप्रेशन देख लोग बोले- ये चोर तो बड़ा प्यारा है

सोशल मीडिया पर तो इस बच्चे की ओवरलोडेड क्यूटनेस से नजरे हटाने का मन ही नहीं कर रहा है. वायरल हो रहा है यह वीडियो इस बात का इशारा भी दे रहा है कि अब भूख लगने पर रोते नहीं है अपना जुगाड़ खुद ही तलाश लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बच्चों के क्यूट वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर पसंद किए जाते हैं. उनकी प्यारी सी शरारतें  और शैतानियां लोगों का दिन बना देती हैं.  ऐसे ही एक क्यूट और शातिर बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने अपनी होशियारी से सबका दिल मोह लिया है. भूख लगने पर इस बच्चे ने जो किया, उसे  देखकर लोग इस बच्चे पर निहाल हुए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो इस बच्चे की ओवरलोडेड क्यूटनेस से नजरे हटाने का मन ही नहीं कर रहा है.  वायरल हो रहा है यह वीडियो इस बात का इशारा भी दे रहा है कि अब भूख लगने पर रोते नहीं है अपना जुगाड़ खुद ही तलाश लेते हैं. अब आखिर इस बच्चे ने भूख लगने पर क्या किया चलिए आपको दिखाते हैं.

बर्तन में मुंह घुसा कर खाने का अपना ही मजा है 
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बेहद छोटा बच्चा, जो चलना सीख ही रहा है, खुले हुए फ्रिज का फायदा उठाकर फ्रिज में रखे चावल के बर्तन में मुंह घुसा कर खाना खा रहा है. बच्चे के क्यूट एक्सप्रेशन देखकर लग रहा है मानो उसने किला फतह कर लिया हो. बच्चे को भूख लगी तो उसने रोने की बजाय खाने पर डाका डालने का फैसला कर डाला और सीधा पैन में मुंह डालर पेट भर लिया. इस बच्चे की होशयारी देखकर यूजर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं.इस बेहद प्यारे वीडियो को babylover नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. 

 बच्चे पर नेटिजंस ने जमकर लुटाया प्यार
वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है - 'और इस तरह चोर अलग अंदाज में आया'. एक यूजर ने लिखा है - माशा अल्लाह. एक  यूजर ने लिखा है - ब्यूटीफुल बेबी. शी इज हंगरी'. इस वीडियो को अब तक करीब दो लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. इस अकाउंट पर केवल कमेंट्स ही नहीं बल्कि ढेर सारे वीडियोज़ भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें बच्चों की क्यूटनेस और हरकतें दिख रही हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Garba पंडाल में एंट्री से पहले पिलाएंगे गौमूत्र? | UP | Bharat Ki Baat Batata Hoon