रोने के लिए भी बना दी वेबसाइट, कहा- हफ्ते में एक बार दिल खोलकर जरूर बहाएं आंसू

वेबसाइट की ओर से कहा जा रहा है कि, हफ्ते में एक बार रोना सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. कहा जा रहा है कि, हफ्ते में एक बार रोने से आप तनाव से लंबे समय तक मुक्ति पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कहते हैं जीवन का दस्तूर यही है कि इंसान कभी खुश तो कभी दुखी होता है, जिस तरह खुलकर हंसना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, उसी तरह खुल कर रोना भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनमें से किसी को बेवजह खुश रहना पसंद है, तो कुछ को दिल खोलकर रोने से सुकून मिलता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इन्हीं मूड्स को लेकर एक वेबसाइट चर्चा में है, जो लोगों को दिल खोलकर रोने के लिए न्योता दे रही है. भले ही ये बात आपको सुनने में बहुत अजीब लगे लेकिन ये बात एकदम सच है. 

सेहत के लिए फायदेमंद है रोना

डेली मेल में आई एक खबर के मुताबिक, इस वेबसाइट का नाम cryonceaweek.com है. बताया जा रहा है कि, यह वेबसाइट लोगों को इंविटेशन भेज रही है, ताकि लोग आए और उनके द्वारा दिखाया जा रहा वीडियो देखें, जो उन्हें बुरी तरह रुला सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2018 में इस वेबसाइट को लेकर एक खबर छपी थी, जिसके हर एक आर्टिकल का भी लिंक दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि रुलाने वाली फिल्में देखना मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इससे तनाव कम होता है. वेबसाइट की ओर से कहा जा रहा है कि, विज्ञान भी ऐसा मानता है कि रोना सेहत के लिए हानिकारक नहीं है. हर इंसान को हफ्ते में एक बार जरूर रो लेना चाहिए. कहा जा रहा है कि, एक बार रोने में कोई बुराई नहीं है, बल्कि इससे आपके ही शरीर को काफी फायदा पहुंचेगा. 

वेबसाइट ने बताए रोने के फायदे

वेबसाइट की मानें तो सोने या हंसने से ज्यादा बेहतर स्ट्रेस बर्स्टर है रोना. वहीं जिन लोगों को दर्द भरे गाने सुनना पसंद है उनके लिए भी अच्छी खबर है. वेबसाइट के मुताबिक, सैड सॉन्ग सुनना, इमोशनल फिल्में देखना और दुख भरी किताबें पढ़ने से शरीर का पैरासिम्पैथेटिक नर्व एक्टिव हो जाता है. बताया जा रहा है कि, ऐसा करने से हार्ट रेट धीमा हो जाता है और दिमाग को राहत देने वाला इफेक्ट पैदा होता है. यही नहीं दावा किया जा रहा है कि, हफ्ते में एक बार रोने से आप तनाव से लंबे समय तक मुक्ति पा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Ajit Pawar Plane Crash: क्रैश प्लेन का मिला ब्लैक बॉक्स | Bharat Ki Baat Batata Hoon