जोर-जोर से रोता बच्चा अचानक ठहाके मारकर लगा नाचने, नेटिजन्स बोले- 'पक्का ये एक्टर बनेगा', देखें Video

इंटरनेट पर एक छोटे बच्चे का वीडियो इन दिनों हर किसी की आंखों का तारा बना हुआ है. वीडियो में बच्चा रोता हुआ नजर आ रहा है, कि तभी अपना पसंदीदा गाना सुनते ही बच्चा खुशी से नाचने लगता है. अगल ही पल गाना बंद होते ही बच्चा वापस से रोने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बच्चे के इस मज़ेदार Video को देख नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी

अगर वीकेंड खत्म होने के बाद आज मंडे के दिन आप ऑफिस में काम की वजह से ज्यादा स्ट्रेस में हैं, तो ये खबर आपके मूड को एक मिनट में अच्छा कर सकती है. यहां हम आपको स्ट्रेस कम करने के टिप्स नहीं बताने जा रहे हैं, बल्कि एक ऐसा वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद खुद ब खुद आपका मूड अच्छा और रिफ्रेशिंग हो जाएगा और दिन की बेहतरीन शुरुआत होगी. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे, तो चलिए करते हैं एक अच्छी मॉर्निंग की शुरुआत... 

यहां देखें वीडियो

मूड स्विंग्स इन सेकेंड्स 

इंटरनेट पर अक्सर छोटे बच्चों के क्यूट वीडियोज वायरल होते रहते हैं. उनकी प्यारी सी शरारतें और मासूमियत अक्सर दिन बनाने के लिए काफी होती है. एक ऐसा ही बच्चे का मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा ज़ोर-ज़ोर से रोता हुआ नजर आ रहा है. आंखों से बड़े-बड़े आंसू टपक रहे हैं और वो बच्चा रोता ही जा रहा है, लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जब बच्चा रो रहा था, तभी उसकी पसंद का गाना बजना शुरू होता है और वो रोते-रोते अचानक हंसकर नाचने लगता है. जिस तरह ताली बजाकर घूमते हुए यह बच्चा नाच रहा है, उसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि महज़ कुछ सेकंड पहले यह बच्चा जोर-जोर से रो रहा था.  फिर जैसे ही गाना बंद होता है बच्चा दोबारा रोना शुरू कर देता है. सेकेंड्स में हो रहे बच्चे की मूड स्विंग्स को देखकर नेटिजन्स के चेहरे खिल उठ रहे हैं.

Advertisement


IAS अधिकारी ने शेयर की भरूच कलेक्टर की 10वीं की मार्कशीट, गणित में थे 36 और अंग्रेजी में थे 35 नंबर

Advertisement

वीडियो देख नेटिजंस बोले- 'बड़े होकर एक्टर बनेगा बच्चा' 

RVCJ मीडिया  नाम के इंस्टा अकाउंट से इस फनी वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'मूड स्विंग्स इन सेकेंड्स.' इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जब आपका फेवरेट सॉन्ग प्ले होता है, तो क्या होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बच्चे के इस मजेदार वीडियो पर नेटिजन्स  के शानदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'गजब टोपीबाज बच्चा है ये.' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या लाजवाब एक्टिंग है'. एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बड़े होकर पक्का एक्टर बनेगा.' वहीं एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'माइकल जैक्सन बनेगा.' 

Advertisement

देखें वीडियो- राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म 'हिट' का प्रोमोशन करते आए नजर

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई