गर्मी में मगरमच्छ को पूल में मिली राहत, देखें तस्वीरें
गर्मियों की चिलचिलाती गर्मी और उमस ने सभी को परेशान कर रखा है. हर कोई राहत की चाहत में है और ऐसी जगह ढूंढ रहा है, जहां गर्मी से थोड़ा सुकून मिले. फिर इंसान हो या फिर जानवर गर्मी से राहत के लिए हर कोई ऐसी जगह की तलाश में रहता है, जहां गर्मी से राहत मिल पाए. एक मगरमच्छ ने भी गर्मी से राहत के लिए एक स्विमिंग पूल में अपने लिए राहत ढूंढ ली, जो अब वायरल हो रहा है.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
लाल डायरी का खुलासा, Chhangur के काले कारनामे, नेता-अफसरों के नाम उजागर! | Manogya Loiwal | NDTV