रोमांटिक डेट पर मौत से सामना, रात में कश्ती और मगरमच्छ के बीच फंसा कपल

Shocking Kayak Incident: दिल दहला देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कपल की कश्ती पर रोमांटिक डेट...उनकी जिंदगी का सबसे यादगार और डरावना पल बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रात की कयाकिंग बनी डरावनी याद, सामने आया मगरमच्छ

Couple kayak crocodile video: कहते हैं कि प्यार में रोमांच होना चाहिए, लेकिन जब रोमांच की जगह डर दस्तक दे तो? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल रात के अंधेरे में कश्ती पर रोमांटिक डेट एन्जॉय कर रहा होता है. जगह बताई जा रही है प्यूर्टो रिको की, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो उनकी जिंदगी का सबसे यादगार और डरावना पल बन जाता है.

इश्क के बीच घुसा मगरमच्छ (crocodile date night video)

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पानी में कश्ती चला रहे हैं, शांत माहौल में रोमांस का मूड सेट है, लेकिन तभी लड़की का चेहरा अचानक गंभीर हो जाता है. कुछ सेकंड्स तक वो शॉक में दिखती है और फिर कैमरे में दिखाई देता है, एक विशालकाय मगरमच्छ. जी हां, एक खतरनाक मगरमच्छ चुपचाप कश्ती के पास आकर ऐसे गुजर जाता है जैसे वो खुद भी कपल की प्राइवेसी का सम्मान कर रहा हो.

यहां देखें वीडियो

रोमांटिक डेट बनी डरावनी (crocodile real attack)

वीडियो को इंस्टाग्राम पर furyxedits नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.09 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, एक बेहतरीन डेट नाइट... जब तक कि कुदरत ने कुछ और ही सोच रखा था. एक पल हम प्यार में डूबे होते हैं, अगले ही पल हम नाव चलाने लगते हैं. वीडियो के बाद कमेंट सेक्शन में ह्यूमर और हैरानी का तड़का लग गया. 

कश्ती पर मगरमच्छ का हमला (Crocodile viral video)

एक यूजर ने लिखा, उसने कहा- कृपया अपनी बाहें अंदर रखें, ये राइड खतरनाक हो सकती है. दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, मगरमच्छ: चिल करो, आज भूख नहीं है। डेट एन्जॉय करो यार. लोगों को सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि लड़की ने एक भी आवाज़ नहीं निकाली. किसी ने कहा, वो इतनी डर गई कि चिल्ला भी नहीं पाई. वहीं एक और ने लिखा, AI इतना रियल लगने लगा है कि अब डर लगने लगा है. हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों के दिलों की धड़कनें जरूर बढ़ा चुका है.

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: फाइनल में पाकिस्तान की करारी हार, Cricket Fans ने कुछ इस तरह मनाया जश्न