मुर्गे को जबड़े में भरने ही वाला था मगरमच्छ, अचानक मुर्गे ने किया कुछ ऐसा, जानवर की मेहनत पर फिर गया पानी

वीडियो में एक मुर्गे को एक मगरमच्छ के जबड़े से हैरान कर देने वाले अंदाज़ से भागते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
मुर्गे को जबड़े में भरने ही वाला था मगरमच्छ, अचानक मुर्गे ने किया कुछ ऐसा

इंटरनेट विभिन्न जीवों के बीच खतरनाक लड़ाई और उनके शिकार के वीडियो से भरा पड़ा है. अब ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मुर्गे को एक मगरमच्छ के जबड़े से हैरान कर देने वाले अंदाज़ से भागते हुए दिखाया गया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज wild_animal_pix पर पोस्ट किया गया था. क्लिप एक पानी में डूबे हुए एक मगरमच्छ को दिखाने के लिए खुलती है जिसके किनारे पर एक मुर्गा खड़ा है. चुपचाप मगरमच्छ, मुर्गे के पास पहुंचता है और उसकी ओर लपकता है. ये देखकर तो कोई भी यही सोचेगा कि मगरमच्छ मुर्गे को खा जाएगा. हालांकि, पक्षी बच निकलता है. जो बात वीडियो को देखने में और भी मनोरंजक बनाती है, वह है पूरी घटना के प्रति मुर्गे की उदासीन प्रतिक्रिया.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को 6 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से, क्लिप को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. 

Advertisement

एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, "चिकन चिकन नहीं था..." दूसरे ने लिखा, "इसे आते हुए भी नहीं देखा," तीसरे ने लिखा, "मुर्गे से कोई प्रतिक्रिया नहीं." वैसे इस वीडियो के बारे में आपका कहना है?

Advertisement

कूलर चलाने पर नाराज महिला ने लात और चप्पल से शख्स को पीटा, पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन
Topics mentioned in this article