VIDEO:मगरमच्छ का जबड़ा फाड़कर हाथ डाल रहा था शख्स, तभी झपट्टा मारकर 'पानी के जल्लाद' ने चबा लिया हाथ

Crocodile Attack Man: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स मगरमच्छ का जबड़ा फाडकर उसमें हाथ डालने की कोशिश कर रहा है, जिसके अगले ही पल मगरमच्छ शख्स के साथ कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Magarmach Ka Video: मगरमच्छ को धरती के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है, जो पानी के अंदर और वहां दोनों ही जगह अपने शिकार को मजबूत जबड़ों की मदद से फाड़कर रख देता है. इन 'पानी के जल्लादों' के जबड़ों से बचना शिकार के लिए लगभग नामुमकिन है, फिर चाहे वो जंगल का राजा शेर हो या फिर कोई और खूंखार जीव. ये बेहद बिगड़ैल और गुस्से वाला स्वभाव के होते हैं, यही वजह है कि कई बार ये जू में जंगली जानवरों के अलावा इंसानों पर भी हमला बोल देते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसके अगले ही पल मगरमच्छ शख्स पर बुरी तरह हमला बोल देता है, जिसे देखकर आपकी भी चीखें निकल आएंगी.

यूं तो नदी के बाहर भी अगर मगरमच्छ को शिकार नजर आ जाए, तो वो उस पर भी हमला करने की कुव्वत रखता है. इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं, जो मगरमच्छ को पालतू समझ बैठने की गलती कर बैठते हैं. चौंका देने वाले हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स मगरमच्छ का जबड़ा फाडकर उसमें हाथ डालने की कोशिश कर रहा है, बिना ये सोचे और समझे की इसका नतीजा क्या हो सकता है. वीडियो में शख्स मगरमच्छ के जबड़े में हाथ डालते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके अगले ही पल मगरमच्छ उसके झपट्टा मारकर हाथ को लहूलुहान कर देता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मगरमच्छ का यह खौफनाक वीडियो earth.reel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की भी हालत खराब हो रही है. इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumbh से जुड़े 10 बड़े UPDATES: 184 विशेष ट्रेने चला रहा है रेलवे | मौनी अमावस्या की पूरी तैयारी