क्रिकेटर को चोट लगी, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने गोद उठाकर पवेलियन पहुंचाया, सम्मान में तालियों के साथ मिला प्यार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चोट लगने पर वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी को गोद में पकड़कर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान के बाहर ले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

क्रिकेट एक ऐसा गेम है, जिसे कई देश के लोग पसंद करते हैं. इस गेम को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. इसमें प्यार, आदर और संस्कार शामिल होता है. क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी एक दूसरे को सम्मान देते हैं. अभी हाल ही में एक खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल  हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वेस्ट इंडीज की टीम क्रिकेट पर बैटिंग कर रही थी तभी एक खिलाड़ी को चोट लग जाती है. ऐसे में खिलाड़ी ग्राउंड से लड़खड़ा कर चलने लगता है. जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने ये देखा तो उससे रहा नहीं गया. दो खिलाड़ियों ने गोद में उठाकर पवेलियन की तरफ ले गए. जब ये नजारा और लोगों ने देखा तो सम्मान में तालियों के साथ प्यार भी बरसा दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चोट लगने पर वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी को गोद में पकड़कर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैदान के बाहर ले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ियों की दिलेरी देखकर पूरे ग्राउंड में तालियां बजने लगती हैं. यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News