टाइगर के झुंड में फंसा सारस, काफी देर तक हिम्मत से सामना करता रहा पक्षी, Video को आखिर तक देख रह जाएंगे हैरान

जब यह सारस टाइगर के झुंड में फंसा तो वीडियो में देखें, कैसे इसने इन सबसे लोहा लिया.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टाइगर के झुंड में फंसा सारस, लड़ता रहा अकेले, फिर ऐसा हुआ अंजाम

चीन से टाइगर के झुंड का एक बेहद डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी जान हलक में आ सकती है. वीडियो में टाइगर का झुंड और उनके बीच फंसा एक सारस नजर आ रहा है. इस वीडियो को दिल थामकर देखना, क्योंकि वीडियो के अंत में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई है. टाइगर के झुंड में फंसा यह सारस खुद को कैसे बचाने की कोशिश करता है और कैसे इन सभी से लड़ता है और आखिर में क्या होता है आइए जानते हैं.

लड़खड़ाता रहा सारस (Tiger attack an injured crane)

चीन से आया यह वीडियो शुरुआत में देखने में बहुत नॉर्मल है, लेकिन धीरे-धीरे इस वीडियो का माहौल बिगड़ने लगता है. दरअसल, टाइगर के झुंड में लड़खड़ाता पहुंचा यह सारस अपनी जान बचाने के लिए इन खौफनाक जानवरों के सामने डटा रहता है. टाइगर जैसे-जैसे इसके पास आते हैं यह उड़कर भागने की कोशिश करता है. इसके बाद सारस इन टाइगर पर डिफेंस हमला भी करता है, लेकिन तभी एक टाइगर इसपर अपनी पकड़ बना लेता है और एक दम से सभी टाइगर इसे खाने के लिए टूट पड़ते हैं. आखिर में टाइगर का झुंड सारस को नोच-नोच कर खा गया. यह वीडियो देखने में बहुत मार्मिक है.
 

लोगों की कांपी रूह (Tiger herd and crane viral video)

इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए जानते हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है, पक्षी के साथ बहुत गलत हुआ'. दूसरे ने लिखा है, सारस की जान को तो बख्श देते, वो तो बेचारा पहले से ही लाचार था'. तीसरा लिखता है, जंगल में हर जानवर एक-दूसरे का भोजन है'. चौथे ने लिखा है, इस वीडियो को देखने के बाद मुझे तो टाइगर से डर लगने लगा है'. इस वीडियो पर लोग ऐसे डरे-डरे और सहमे-सहमे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जाट हूं, ऑफिस के बाहर 10 बंदे लेकर आऊंगा... नए शख्स को नौकरी देकर मुश्किल में पड़ा बिजनेसमैन, इंटरनेट पर मांगी मदद

Advertisement

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article