नोएडा के इस पार्क में अब घिनौनी हरकत करता दिखा कपल, पुलिस ने कही कार्रवाई की बात, तो लोगों ने की ये मांग

यह अजीब हरकत (bizarre act) कैमरे में रिकॉर्ड की गई और तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गया. वीडियो नोएडा के वेदवन पार्क में फिल्माया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नोएडा के इस पार्क में अब घिनौनी हरकत करता दिखा कपल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में एक पार्क (park in Noida) में सरेआम अंतरंग हरकत (intimate act) करने वाले एक कपल ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में कपल को पानी पीते और फिर एक-दूसरे के मुंह में थूकते हुए देखा गया. यह अजीब हरकत (bizarre act) कैमरे में रिकॉर्ड की गई और तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गया. वीडियो नोएडा के वेदवन पार्क में फिल्माया गया था. इसे यूजर @GreaterNoidaW द्वारा X पर शेयर किया गया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा सेक्टर-78 (Noida Sector-78) के वेदवन पार्क (Noida VedVan Park) में भी ऐसे अभद्र लोग आने लगे हैं जो लाइक और कमेंट के लिए ऐसी बेतुकी रील बना रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी रील बनाने पर रोक लगनी चाहिए." 

वीडियो में महिला को पार्क में एक स्थान पर बैठकर बोतल से पानी पीते हुए दिखाया गया है. उसके बाद उसके साथी ने उसे प्रपोज किया, शख्स ने उसका हाथ पकड़ा और उसे एक अंगूठी गिफ्ट में दी. कुछ सेकंड बाद, वह उस शख्स के करीब झुकी और उसके मुँह में पानी थूक दिया. फिर उस शख्स ने बदले में वापस उसके मुँह में वही पानी थूक दिया.

देखें Video:

Advertisement

यह अजीबोगरीब हरकत एक्स पर वायरल हो गई है. इस वीडियो ने डीसीपी नोएडा का भी ध्यान खींचा. अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर लिखा, "क्षेत्र में प्रभावी गश्त/चेकिंग एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु थाना प्रभारी सेक्टर-113 नोएडा (मो0-8851066516) को भविष्य में सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है. साइबर सेल की सहायता से पहचान की जा रही है!" 

Advertisement

इस बीच लोगों ने इस कृत्य की निंदा की. एक यूजर ने लिखा, "शर्म की बात है! इस तरह की चीजें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की जानी चाहिए." दूसरे ने कहा, "यह क्या बकवास है. बिल्कुल बकवास." तीसरे ने लिखा लिखा, "यह चिंता का एक गंभीर विषय है, @Uppolice @112उत्तरप्रदेश @noidapolice @cyberpolice_up से अनुरोध है कि किसी पवित्र स्थान पर होने वाली इस प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधियों पर नज़र रखें!" चौथे ने कहा, "कृपया कार्रवाई करें और उनका माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर करें."

Advertisement

इस बीच, दिल्ली मेट्रो में एक कपल की इसी तरह की हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह बात सामने आई है. ट्रेन में सफर के दौरान दोनों अंतरंग हरकतें कर रहे थे. वीडियो के अनुसार, एक महिला ने कोलड्रिंक और फिर उस ड्रिंक को अपने मुंह से अपने पुरुष साथी के मुंह में डाल दिया. सोशल मीडिया पर कई लोग इससे नाराज थे और उन्होंने वीडियो पर कड़ी अस्वीकृति ज़ाहिर की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र
Topics mentioned in this article