स्टेशन पर लग रही थी भीषण आग, पुलिस वाला जान पर खेलकर 2 बच्चों को यूं बचा ले आया बाहर, देखें Video

लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भीषण आग लग गई और स्टेशन पर दो बच्चे फंसे रह गए. इस दौरान भीषण आग के बीच एक बहादुर पुलिस अधिकारी दो बच्चों को आग से बचाते हुए बाहर निकाल लाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्टेशन पर लग रही थी भीषण आग, पुलिस वाला जान पर खेलकर 2 बच्चों को यूं बचा ले आया बाहर, देखें Video
स्टेशन पर लगी भीषण आग, पुलिस वाले ने जान पर खेलकर 2 बच्चों को ऐसे बचाया.
नई दिल्ली:

फिल्मों में तो आपने कई पुलिसवाले देखे होंगे, जो अपनी जान पर खेल कर आम जनता को बचाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने असल जिंदगी में ऐसे होते हुए देखा है? लंदन (London) में सोमवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला. दरअसल, लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भीषण आग लग गई और स्टेशन पर दो बच्चे फंसे रह गए. इस दौरान भीषण आग के बीच एक बहादुर  पुलिस अधिकारी दो बच्चों को आग से बचाते हुए बाहर निकाल लाया.

The Sun की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रामेटिक फुटेज में लंदन के Elephant and Castle ट्रेन स्टेशन पर एक पुलिस अधिकारी दो बच्चों को आग से बचाता हुआ बाहर लेकर आता हुआ दिखाई दिया. वीडियो में पुलिसवाले के हाथ में 2 बच्चे दिख रहे हैं. 

स्टेशन पर रेलवे Arches  के नीचे तीन कमर्शियल यूनिट्स में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगभग 100 फ़ायरमैन को भेजा गया.  सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस चौंकाने वाले वीडियो में दक्षिण लंदन के उस इलाके में भारी मात्रा में काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां धमाका हुआ था.

Advertisement

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आई इन वीडियो में एक पुलिसवाला स्टेशन से आग के बीच दो नन्हे बच्चों को बचाकर लाते हुए दिखाई दिया.

Advertisement

इसके बाद तमाम लोग पुलिस ऑफिसर की हिम्मत और उनके जज़्बे की तारीफ कर रहे हैं और बच्चों की जान बचाने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 

Advertisement

लोग पुलिस ऑफिसर को असली हीरो बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पुलिस का काम क्राइम से निपटने से ज्यादा होता है और यह उससे कही अधिक है."

स्टेशन पर लगी आग का असल कारण अभी सामने नहीं आया है. Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि इसे आतंकवाद से जोड़ा नहीं जा सकता है. 


मौके पर 6 जख्मी लोगों का इलाज किया गया और एक को आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. लंदन फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां तैनात कीं और लोगों से उस इलाके में न जाने  का आग्रह किया. 

वहीं, इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को धुएं से बचने के लिए अपनी खिड़कियां बंद रखने की भी सलाह दी.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर PM Modi का बड़ा बयान, बोले - उनकी कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी...