कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई, बहन के साथ शेयर की प्यारी तस्वीर

राहुल गांधी ने जो तस्वीर शेयर की है, उस पर लोग बहुत ही ज़्यादा रिएक्ट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में राहुल और प्रियंका की बचपन की तस्वीरें हैं. 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस तस्वीर को पसंद किया है. वहीं कई अन्य यूज़र ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये वाकई में बहुत ही प्यारी तस्वीर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है. इस मौके पर बहन, भाई को राखी बांधती हैं. इस दिन का इंतज़ार भाई और बहन बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. देश भर के लोग सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. अभी हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट किया. ट्वीट के साथ उन्होंने प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है- 'भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे ख़ूबसूरत दिन, आज देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे.

ट्वीट देखें

राहुल गांधी ने जो तस्वीर शेयर की है, उस पर लोग बहुत ही ज़्यादा रिएक्ट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में राहुल और प्रियंका की बचपन की तस्वीरें हैं. 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस तस्वीर को पसंद किया है. वहीं कई अन्य यूज़र ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये वाकई में बहुत ही प्यारी तस्वीर है.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बधाइयां दी हैं, मगर राहुल गांधी की इस तस्वीर ने दिल जीत लिया है. रक्षाबंधन भाई और बहन का त्योहार है. बहन भाई की रक्षा के लिए राखी बांधती हैं. ऐसे में यह तस्वीर सबको पसंद आ रही है.

वीडियो देखें- असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने नीतीश कुमार बोला जुबानी हमला

Featured Video Of The Day
Elections 2026: South India में चुनावी मोर्चा, PM Modi ने Kerala और Tamil Nadu में किया शंखनाद