JNU के कंप्यूटर ऑपरेटर का अनोखा टैलेंट, आंख पर पट्टी बांधकर, मुंह से, नाक से करता है फर्राटे से टाइपिंग, बनाए हैं कई रिकॉर्ड

विनोद कुमार चौधरी घर पर एक संस्थान भी चलाते हैं. इनके नाम 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) हैं, जिनमें से 8 उन्हें टाइपिंग के लिए मिले हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins
JNU के कंप्यूटर ऑपरेटर का अनोखा टैलेंट, आंख पर पट्टी बांधकर, मुंह से, नाक से करता है फर्राटे से टाइपिंग

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंसेज (एआए) के कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator at JNU) विनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Chaudhary) इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं. दरअसल, ये अपने अनोखे टैलेंट की वजह से लोगों के बीच चर्चा में छाए हैं. बता दें कि विनोद कुमार चौधरी घर पर एक संस्थान भी चलाते हैं. कम ही लोगों को ये बात मालूम होगी कि विनोद चौधरी के नाम 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) हैं, जिनमें से 8 उन्हें टाइपिंग के लिए मिले हैं. चौधरी ने नाक से तेज टाइप करने, आंखों पर पट्टी बांधकर टाइप करने और माउथ स्टिक से टाइप (typing) करने के लिए रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई है. उन्होंने 2014 में अपना पहला रिकॉर्ड बनाया था.

देखें Photos:

चौधरी ने बताया, 'मेरे पास अपनी नाक से, आंखों पर पट्टी बांधकर और मुंह की छड़ी से टाइप करने का रिकॉर्ड है. मैंने 2014 में अपनी नाक से टाइप करने का पहला रिकॉर्ड बनाया था. मेरे पास अन्य रिकॉर्ड हैं जैसे आंखों पर पट्टी बांधकर, एक हाथ से टाइप करना, एक उंगली से टाइप करना और माउथ स्टिक से टाइप करना. किसी ने मेरा रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. मैं खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ता हूं और सुधार करने की कोशिश करता हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, कि मेरा नवीनतम रिकॉर्ड एक मिनट में 205 बार हाथ का उपयोग करते हुए सबसे अधिक टेनिस बॉल छूने का है. मुझे 2014 में ऐसे रिकॉर्ड बनाने की प्रेरणा मिली जब मैंने एक व्यक्ति को नाक से टाइप करते देखा. मुझे लगा कि मैं भी कर सकता हू. मैंने अभ्यास करना शुरू किया और रिकॉर्ड तोड़ने तक जारी रखा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Floods: Uttarakhand में Heavy Rainfall का 'Red Alert', Char Dham Yatra फ़िलहाल रोकी गई
Topics mentioned in this article