इंद्रधनुष की तरह इस नदी का रंग हुआ नीला और नारंगी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रंग बदलती नदी की तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, ट्रेंट नदी का एक हिस्सा ब्लू और ऑरेंज कलर में बदल गया है. इसके पीछे की वजह अब लोगों को हैरत में डाल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नदी हुई रंगीन, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे

River Trent In UK Turns Orange And Blue Know The Reason:  हाल ही में एक नदी के बदलते रंगों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया. क्या आप सोच सकते हैं कि, नदी में धोए जा रहे कपड़े के रंग नदी के पानी को रंगीन बना सकते हैं. जी, हां ब्रिटेन में कुछ ऐसा ही हुआ है. ब्रिटिश सरकार की पर्यावरण एजेंसी ने जनता को सचेत किया है कि, कपड़े के रंग अनजाने में पानी में फैल जाने के बाद उत्तरी स्टैफोर्डशायर (River Trent in North Staffordshire) में ट्रेंट नदी का एक हिस्सा ब्लू और ऑरेंज कलर में बदल गया है.

ब्लू और ऑरेंज कलर का दिख रहा पानी

पर्यावरण एजेंसी ने एक ट्वीट में स्वीकार किया कि, नदी....जो स्टोक-ऑन-ट्रेंट से नीचे की ओर बहती है, का रंग फीका पड़ गया है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र की दो तस्वीरें शामिल हैं. एजेंसी ने आगे चेतावनी दी कि, लोगों और पालतू जानवरों को रंग रहने तक पानी से बचना चाहिए. साथ ही इस बात को स्पष्ट किया गया कि, कोई भी मछली या वन्यजीव संकट में नहीं है. पर्यावरण एजेंसी ने अपनी ट्वीट में नदी की दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक में ब्लू और एक में पानी ऑरेंज कलर का नजर आ रहा है.

यहां देखें पोस्ट

बर्टन ट्रेंट पार्टनरशिप के रिवर बेलीफ जॉन एंडरसन ने स्टैफोर्डशायर लाइव को बताया, बर्टन ट्रेंट पार्टनरशिप बर्टन में ट्रेंट के सभी उपयोगकर्ता समूहों को नदी को सभी के लिए एक अच्छी जगह बनाने के लिए सहयोग करने की अनुमति देने के लिए की गई थी. ब्रैनस्टन में रहस्यमय झाग आ रहा है और अब ये रंग. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, हम बर्टन ट्रेंट पार्टनरशिप के तरह जवाब चाहते हैं.

ये भी देखें- लाल रंग की ड्रेस में कमाल दिखीं बवाल की स्क्रीनिंग में पहुंची पूजा हेगड़े

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Controversy: सनातन पर शास्त्रार्थ, इस बहस का क्या अर्थ? | Shubhankar Mishra