रमता जोगी... गाने पर कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया इतना शानदार डांस, केमिस्ट्री देख हैरान रह गए लोग, बोले- अबतक का बेस्ट Video

हिंदी क्लासिक के साथ वेस्टर्न डांस के फ्यूजन ने एक नया अंदाज पेश किया. जैसे-जैसे परफॉर्मेंस आगे बढ़ा, दर्शकों को जमकर तालियां बजाते हुए सुना गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रमता जोगी... गाने पर कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया इतना शानदार डांस

College students dance: बेंगलुरु के एक कॉलेज के दो छात्रों द्वारा एक कैंपस इवेंट में किए गए बॉलीवुड ट्रैक रमता जोगी के शानदार परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम पर बेन एंटनी के वी (@benantonykvv) द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्हें और एंसेलिन जिनमोन को दिखाया गया है, जो क्रिस्तु जयंती कॉलेज के दोनों छात्र हैं, जो शहर के किसी दूसरे कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में परफॉर्म कर रहे हैं.

काले और बैंगनी रंग के आउटफिट पहने दोनों कलाकार मंच पर आए और 1999 की फिल्म ताल के लोकप्रिय गीत पर डांस किया, जो ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर पर फिल्माया गया था. बेन ने ट्राउजर के साथ काले और बैंगनी रंग की फ्यूजन शर्ट पहनी थी, जबकि एंसेलिन ने हल्के-चमकदार आउटफिट के साथ पैलेट को मैच किया था. बेन के अनुसार, यह क्लिप उनके पूरे परफॉर्मेंस का एक हिस्सा मात्र है.

कोरियोग्राफी में टैंगो और फ्रीस्टाइल डांस स्टेप्स को मिलाया गया था, और दोनों ने पूरे समय दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उनके आत्मविश्वास से भरे लिफ्ट, सटीक स्टेप्स और मजबूत स्टेज प्रेजेंस को निस्संदेह अच्छी प्रतिक्रिया मिली. हिंदी क्लासिक के साथ वेस्टर्न डांस के फ्यूजन ने एक नया अंदाज पेश किया. जैसे-जैसे परफॉर्मेंस आगे बढ़ा, दर्शकों को जमकर तालियां बजाते हुए सुना गया.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर खूब तारीफ की. कई यूजर्स ने इस जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री की तारीफ की. एक यूजर ने कहा, "यह जोड़ी हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेगी", जबकि दूसरे ने कहा, "आपकी परफॉर्मेंस कभी निराश नहीं करती." एक यूजर ने कहा, "बिल्कुल परफेक्ट बधाई हो, बेन और एंसेलिन. शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता." एक और ने कहा, "यह आप दोनों का अब तक का मेरा सबसे पसंदीदा वीडियो है."

एआर रहमान द्वारा रचित और सुखविंदर सिंह और अलका याग्निक द्वारा गाये गए रमता जोगी, ताल के सबसे पसंदीदा ट्रैक में से एक है. रिलीज़ होने के दो दशक से भी ज़्यादा समय बाद, यह गाना लोगों को प्रेरित करता है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची को साथ लेकर ड्यूटी कर रहा था डिलीवरी एजेंट, बताई ऐसी मजबूरी, यूजर्स बोले- ऐसी तकलीफ किसी को न मिले

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'भारत को आंख दिखाने का एक ही अंजाम होगा तबाही'- PM Modi
Topics mentioned in this article