कॉलेज छात्र ने सेल्फी बेच कमा लिए 7 करोड़, जानिए किस वजह से हुआ ऐसा

पहले फोटो खिंचवाने के लिए इंसान को दूसरे शख्स के सहारे रहना पड़ता था. मगर सेल्फी (Selfie) ने दूसरे शख्स पर निर्भरता को बिल्कुल खत्म कर दिया. अब आप जहां चाहे, जैसे चाहे अपनी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

मोबाइल फोन (Mobile Phone) की वजह से इंसान अपने कई छोटे-मोट काम बड़ी आसानी ने निपटा लेता है. लेकिन सबसे कमाल कि बात तो ये है कि अब हर कोई कहीं भी अपने मोबाइल (Mobile) से फोटो क्लिक कर सकता है. पहले फोटो खिंचवाने के लिए इंसान को दूसरे शख्स के सहारे रहना पड़ता था. मगर सेल्फी (Selfie) ने दूसरे शख्स पर निर्भरता को बिल्कुल खत्म कर दिया. अब आप जहां चाहे, जैसे चाहे अपनी सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

अब अगर कोई आपसे ये कहे कि उसने अपनी सेल्फी को बेचकर करोड़ों कमा लिए तो जाहिर सी बात है आपको यकीन नहीं होगा. आप यही सोच रहे होंगे कि भला क्या आप अपनी सेल्फी बेचकर लाखों कमा सकते हैं? लेकिन अब इंडोनेशिया (Indonesia) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेहद आम से छात्र ने अपनी फोटो बेचकर करोड़ों कमा लिए. इसलिए अब उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. 

कुछ लोग तो यही पूछे रहे हैं कि आखिर उसकी फोटो (Photo) में ऐसा क्या था, जो वो करोड़पति बन गया. असल में इंडोनेशियाई कॉलेज के छात्र (College Students) ने एनएफटी (NFT) के जरिए करोड़ों कमाए हैं. इसके तहत लड़के ने अपनी सेल्फी के डिजिटल राइट्स (Digital Rights) बेचे हैं. छात्र की पहचान सुल्तान गुस्ताप अल घोजाली के रूप में हुई, जो सेमारंग इलाके से ताल्लुक रखता है. 

एक अन्य जानकारी के मुताबिक छात्र ने पिछले पांच सालों से लगभग हर दिन अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर 1000 से ज्यादा सेल्फी ली थी. इस छात्र ने जब ब्लॉकचेन तकनीक को समझा तो उसने अपनी सेल्फी को एनएफटी के जरिए बेचने की सोची. जब घोजाली की सेल्फी की मांग बढ़ गई, तो क्रिप्टोकरेंसी ईथर ($ 806) के 0.247 के लिए एक सेल्फी उपलब्ध थी. छात्र ने आगे बताया कि उन्होंने सेल्फी अपलोड करना दिसंबर में शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: फैमिली ने मिलकर घर ही बना डाला चार सीटर प्लेन, खबर सुन हर कोई रह गया दंग

इसके बाद एक शेफ (Chef) ने उनका प्रचार किया. जिस वजह से बिक्री में तेजी आई. इसी योजना के जरिए अब वो करोड़पति बन गए हैं. घोजाली ने कहा कि शुरुआत में उनके मन में बस यही था कि अगर लोगों ने मेरी सेल्फी इकठ्ठा की, तो ये सिर्फ मजाक होगा. उस दौरान उन्होंने एक फोटो की कीमत 3 डॉलर रखी थी.  बाद में उनका प्लान हिट गया और उन्होंने 1 मिलियन डॉलर इकट्ठा कर लिए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान