खून जमा देने वाली ठंड! दुनिया का सबसे ठंडा शहर, जहां -50 डिग्री पहुंच जाता है तापमान

Yakutsk Worlds Coldest City: आज हम आपको दुनिया का सबसे ठंडे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि रूस के सुदूर पूर्व में स्थित साइबेरिया का इलाका है. इस शहर का नाम है याकुत्स्क, जहां इन दिनों पारा माइनस 50 डिग्री सेल्सियस है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Coldest Place In The World: भारत में दिसंबर और जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है. इस दौरान तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाता है, जिसके चलते लोग कांपना शुरू कर देते हैं, जबकि धरती पर कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां इससे कई गुना ज्यादा ठंड पड़ती है. कहीं झील का पानी भी बर्फ बन जाता है, तो कहीं दूर-दूर तक सिर्फ ग्लेशियर ही दिखाई देते हैं. आज हम आपको दुनिया का सबसे ठंडे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि रूस (Russia) के सुदूर पूर्व में स्थित साइबेरिया (Siberia) का इलाका है. इस शहर का नाम है याकुत्स्क (Yakutsk), जहां इन दिनों पारा माइनस 50 डिग्री सेल्सियस है.

यह शहर रूस (Russian) की राजधानी मॉस्को (Moscow) से 5000 KM (3,100 मील) पूर्व में स्थित है. यहां पर खनन बहुत ज्यादा होता है. हैरान करने वाली बात है कि, यहां पारा आमतौर पर माइनस 40 डिग्री पर रहता है.

याकुत्स्क निवासी अनसतासिया ग्रुजदेवा (Anastasia Gruzdeva) के मुताबिक, इस सर्दी से बचने के लिए दो स्कार्फ, दो जोड़े दस्ताने, कई टोपियां, हुड्स और जैकेट्स पहनकर रखना पड़ता है. वो कहती हैं कि या तो तुम इस सर्दी से संघर्ष करो. एडजस्ट करो. यही यहां की सबसे खूबसूरत और कड़वी सच्चाई है. हालांकि, यहां के लोग इस सर्दी के आदी हो चुके हैं. वहीं इस सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के कदम उठाते रहते हैं, क्योंकि जनवरी वहां सबसे ठंडा महीना ( January is the coldest month) होता है. 

Advertisement

बर्फीले कोहरे से ढंके याकुत्स्क को देखते हुए यहां के लोगों का कहना है कि, आपको यहां ठंड महसूस नहीं होगी, क्योंकि शरीर लगभग सुन्न हो जाता है. जब तक आप शरीर को सामान्य करते हैं या फिर दिमाग सामान्य होता है, तब तक शरीर इस तापमान के साथ एडजस्ट कर लेता है. बशर्ते आपके अच्छे गर्म कपड़े हों. 

Advertisement

मछली बेचने वाले नुरगुसुन स्तारोस्तिना कहते हैं कि, 'हमें यहां मछलियों को डीप फ्रीज में रखने की जरुरत नहीं पड़ती. बाहर ही ये सुरक्षित रहती हैं. यहां सर्दियों से बचने के लिए आपके पास कोई सीक्रेट हथियार नहीं होता. आपको सिर्फ गर्म कपड़े पहनने हैं. खुद को गर्म रखना है. आप पत्ता गोभी की तरह परत दर परत कपड़े पहनते हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग