बीच सड़क से गुज़र रहा था कोबरा, बगल से निकली बाइक, अटैक करने के लिए फन फैलाकर हवा में उछला सांप और फिर...

बाइक सवार पीछे पलटकर देखते हैं और गाड़ी की रफ्तार तेज़ कर आगे निकल जाते हैं. बाइक के बगल से गुजरते ही कोबरा गुस्सा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीच सड़क से गुज़र रहा था कोबरा, बगल से निकली बाइक, अटैक करने के लिए फन फैलाकर हवा में उछला सांप

सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो कभी कोई सांप शॉवर पर लटका मिलता है और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा (King Cobra) के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. अब ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप बीच सड़क से गुज़रता हुआ दिखाई दे रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक कोबरा बीच सड़क पर रेंगते हुआ आगे बढ़ रहा है और तभी एक बाइक उसके बगल से गुजरती है. बाइक पर दो लोग सवार भी हैं. बाइक सवार पीछे पलटकर देखते हैं और गाड़ी की रफ्तार तेज़ कर आगे निकल जाते हैं. बाइक के बगल से गुजरते ही कोबरा गुस्सा जाता है और फन फैलाकर बड़ी से तेज़ी बाइक की ओर ही उछल जाता है. आपने देखा कैसे कोबरा ने बाइक पर खतरनाक अंदाज़ में हमला किया, लेकिन बाइक सवार बच निकले. 

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को india.yatra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो में जिस तरह से सांप ने बाइक पर हमला किया, वो देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 450 पन्ने में संभल साजिश के सबूत! Ground Report से समझिए | Sawaal India Ka