रणबीर कपूर के घर में कपड़े लगाए गए ताकि घर की तैयारियों की कोई फोटो ना खींच सके

सोशल मीडिया पर कपूर फैमिली के नए घर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर और आलिया की शादी से पहले कृष्णा राज बंगले पर सवाजट का काम शुरू हो गया है. घर को लाइटों से सजाया जा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी होने वाली है. कब होने वाली है, फिलहाल इसकी जानकारी अभी तक नहीं है. मगर, रणबीर कपूर के घर में तैयारियां देखने को मिल रही हैं. कैमरे की नज़र से बचाने के लिए रणबीर कपूर के घर पर कपड़े लगाए जा रहे हैं. देखा जाए तो कपूर खानदान और भट्ट परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शादी जल्द ही होने वाली है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया  पर कपूर फैमिली के नए घर कृष्णा राज बंगले (Krishna Raj Bungalow) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर और आलिया की शादी से पहले कृष्णा राज बंगले पर सवाजट का काम शुरू हो गया है. 

वीडियो देखने के आधार पर कहा जा सकता है कि शादी की तैयारियां तो हो रही हैं, मगर तैयारियों की जानकारी साझा नहीं की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray की Nashik सभा में गूंजी Bal Thackeray की AI आवाज | NDTV India