जब हम स्कूल में थे और इतिहास की किताबें पढ़ाई जाती थीं, तो कभी-कभी हम बोर हो जाते थे और कुछ चैप्टर तो ऐसे होते थे, जिन्हें पढ़ने के दौरान नींद आ जाती थी, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि इतिहास के टॉपिक्स इतने भी बोरिंग नहीं होते हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर प्राचीन इतिहास के बारे में छठी कक्षा के छात्रों की शानदार क्रिएटिविटी को दर्शाता एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुरा पाषाण, मध्य पाषाण और नव पाषाण काल के बारे में मजेदार और इमेजिनेटिव ड्राइंग के जरिए समझाया गया है.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 6 जुलाई को शेयर किया गया था और अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 79,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में एक टीचर कक्षा छठी के कुछ छात्रों के वर्कशीट या टेस्ट पेपर देख रहे हैं, जिसमें पूछा गया था: "चित्र बनाकर दिखाएं कि कैसे प्रारंभिक मानव शिकार और संग्रहण से खेती की ओर बढ़ा".
इसके बाद कक्षा छठी के छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी को चरम सीमा पर पहुंचाते हुए जवाब में, मध्य पाषाण और नव पाषाण युग के जीवन को दर्शाने के लिए इमेजिनेटिव ड्राइंग का इस्तेमाल किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर हर एक ड्राइंग को समझाते हुए बता रहे हैं कि बच्चे कितने क्रिएटिव हैं और स्पष्ट तरीके से हर युग के बारे में बताया गया है.
देखें Video:
वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "इतिहास को न बोलें बोरिंग"
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बच्चों की कल्पनाशीलता बहुत तेज होती है, बस उन्हें एक टाइम मशीन (यानी एक सवाल) दे दीजिए, और वो इतिहास को फिर से लिख देंगे". उनकी आंसर शीट इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि 'प्रागैतिहासिक काल' (Prehistory) में स्केटबोर्ड पर डायनासोर भी शामिल हो सकते हैं. आइए, इतिहास को बोरिंग कहना बंद करें और इसे विषय को क्रिएटिविटी के साथ पढ़ाना शुरू करें."
लोगों ने की जमकर तारीफ
जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "यह बच्चा पूरे नंबरों का हकदार है" एक और ने कहा, "यह बच्चा एक शानदार स्टोरीटेलर बनेगा." वहीं एक और अन्य यूजर ने कहा," बच्चों की क्रिएटिविटी का मतलब यह कि टीचर ने बहुत अच्छे से पढ़ाया है."
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम की गलियों में भरा इतना पानी, शख्स ने कार को बना दिया जहाज, वायरल Video देख आप भी लेना चाहेंगे राइड!