इसलिए चीन सबसे आगे है...वीडियो में महिलाओं का टैलेंट देख चौंक उठे लोग

चीन से एक वर्किंग वुमन स्टाफ का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें धोखा खा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन की इन महिलाओं की काउंटिंग देख लोग हैरान

Chinese Women Viral Video: जब टैलेंट और स्किल की बात आती है, तो लिस्ट में दुनिया में चीन सबसे आगे खड़ा नजर आता है. भले ही चीन हमारे देश भारत से आबादी में पीछे छूट गया है, लेकिन तकनीक और स्किल के मामले में वह भारत से बहुत आगे है. चीन निर्यात करने वाले देशों की लिस्ट में भी टॉप पर है. अब सोशल मीडिया पर आया यह वीडियो चीन के लोगों की स्किल को दर्शा रहा है. इट्स चाइना बेबी नाम के पेज से सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनार की शॉप में वुमन वर्किंग स्टाफ कैलकुलेटर से इतनी तेजी से सोने का हिसाब लगाया जा रहा है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाए.

चीन की वर्किंग वुमन की स्किल का वीडियो (china viral video)

इस वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'काउंटिंग स्पीड'. यकीनन व्हाइट टी-शर्ट में दिख रहा यह वुमन वर्किंग स्टाफ गोल्ड की चीजों के दामों को कैलकुलेट कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी मन में यह सवाल आएगा कि यह गोल्ड का मामला है, अगर कैलकुलेशन में जरा भी गड़बड़ी हुई तो क्या होगा, लेकिन नहीं...इसवर्किंग स्टाफ की स्किल देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता है कि यह किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी कर सकती होंगी. चीन से आए इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स (Chinese Women Counting Speed)

चीन की वर्किंग वुमन स्टाफ के इस वीडियो पर अब लोगों के कमेंट्स भी पढ़ने लायक है. इस पर एक ने लिखा है, 'कूल चाइना, अभी भी काउंटिंग के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर रहा है'. एक और यूजर ने लिखा, 'हर कर्मचारी का सपना'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'एक्सीलेंट'. एक यूजर ने लिखा, 'चीन के लोग इसलिए आगे हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'चीन अपने अविष्कार खुद करता है, लोगों को इनसे सीखने की जरूरत है'. एक और यूजर ने लिखा, 'चीन के लोग दुनिया में ऐसे ही करिश्मे करने के लिए जाने जाते हैं'.

Advertisement

ये भी देखें:-  कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं